गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanहसायन में प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी ने आयोजित किया भर्ती कैम्प

हसायन में प्राइवेट सिक्योरिटी कंपनी ने आयोजित किया भर्ती कैम्प

– भर्ती कैंप में युवाओं की उमड़ी भीड़

हसायन (सुरेश सविता)।   

हसायन कस्बे के ब्लॉक कार्यालय पर प्राइवेट लिमिटेड सिक्योरिटी कंपनी एस0आई0एस0 के द्वारा क्षेत्र की युवाओं की भर्ती के लिए एक कैंप का आयोजन किया गया ।
कैम्प में 300 बेरोजगार युवकों के द्वारा आवेदन किया गया । जहां मौके पर कंपनी के द्वारा 48 युवाओं को चयनित घोषित किया गया । वहीं कंपनी के भर्ती अधिकारी के द्वारा बताया गया ।यह भर्ती हाथरस जिले के सभी ब्लॉकों पर आयोजित की जा रही है इसमें सरकारी कंपनी जैसी ही सभी को सुविधाएं मिलेंगी अगली भर्ती हाथरस के ब्लॉक कार्यलय पर होगी।,जो भी छूटे युवक है वो वहां रजिस्ट्रेशन करवा सकते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments