शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanस्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वाधान में जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम...

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वाधान में जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर हुआ

सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।

स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के तत्वाधान में आयोजित जरा याद करो कुर्बानी कार्यक्रम पंत चौराहा परशुराम वाटिका स्थित स्वतंत्रता सेनानी स्मारक पर भाई कामता प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता एवं अजीत कुमार सोनू के संचालन मैं संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व विधायक सुरेश प्रताप गांधी कोतवाली क्राइम प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र सिंह पूर्व कोतवाल राकेश चंद शर्मा युवा उद्योगपति बिल्डर तारकेश्वर पचौरी प्रधान संगठन के जिला उपाध्यक्ष बबलू सिसोदिया जी ने संयुक्त रूप से स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय पंडित शिव शंकर शर्मा जी की मूर्ति पर माल्यार्पण शॉल ओढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वक्ताओं ने कहा कि आज हम स्वतंत्र भारत की दहलीज पर सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों की शहादत बलिदान से सुरक्षित हैं इन वीर क्रांतिकारियों ने समय-समय पर विदेशी हुकूमत मुगल शासकों को मुंहतोड़ जवाब देकर इस देश से खदेड़ा था हमें उनके बलिदान से सीख ले राष्ट्र की उन्नति देश हित में कार्य करना चाहिए यही उनके लिए सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम के आयोजक चेतन शर्मा लक्ष्मण स्वरूप कार्तिकेय शर्मा ललित भारद्वाज तरुण शर्मा पारस शर्मा आदि ने आगंतुक अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया।

श्री परशुराम सेना के मयंक उपाध्याय माही धर्मेंद्र शर्मा अधिवक्ता, निखिल वर्ती पाठक, सजल पंडित दीपांशु पंडित अरुण दीक्षित आकाश दीक्षित संदीप शर्मा कृष्णा शर्मा राज भारद्वाज मयंक शर्मा आदि युवा कार्यकर्ताओं ने भी क्रांतिकारी वीर शहीदों की छवि चित्र देकर अतिथियों का सम्मान किया ।

इस अवसर पर सत्य प्रकाश उपाध्याय उत्तम सिंह चौहान राजेंद्र सिंह नेताजी प्रकाश कश्यप मोहित यादव प्रदीप यादव जोगिंदर सिंह वंश पंडित युवराज उर्फ गोलू पंडित आदि प्रबुद्ध जन उपस्थित थे।

 

RELATED ARTICLES

8 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments