शुक्रवार, नवम्बर 22, 2024
होमहाथरससिकन्दराराऊ में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया

सिकन्दराराऊ में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया

सिकन्दराराऊ (अनूप) ।
कोतवाली परिसर में शौर्य दिवस एवं काला दिवस 6 दिसम्बर को लेकर उपजिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा एवं पुलिस उपाधीक्षक सुरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संयुक्तरूप से शान्ति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमे कस्बा के संभ्रांत लोगो ने बढ़चढ़ भाग लिया।
बैठक के दौरान वक्ताओं ने कहा कि सभी लोग कोविड 19 के नियमो का पालन करेंगे और इस समय धारा 144 लागू है उसका सभी पालन करे। कही भी किसी भी स्थान पर कोई भी सामूहिक कार्यक्रम आयोजित नही किए जाएंगे। किसी भी अफवाह पर ध्यान न दे। अफवाह फैलाने वालों को पुलिस द्वारा चिन्हित कर सख्त कार्यवाई अमल में लाई जाएगी। आगामी 6 दिसम्बर को शौर्य दिवस एवं काला दिवस के मौके पर कोई भी व्यक्ति किसी तरह की ऐसी गतिविधि न करें । जिससे माहौल खराब हो। अगर कोई व्यक्ति ऐसी गतिविधि करते हुए पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कड़ी कार्यवाई की जाएगी। बैठक में मुख्यरूप से कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा , क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार , नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार , एसआई सोबरन सिंह , एसआई प्रमोद कुमार , शाहदत अली , वीरेंद्र शर्मा , संजीव जाखेटिया , सुरेश चंद्र आर्य , अभिषेक वार्ष्णेय , विकास वार्ष्णेय , सचिन दीक्षित आदि लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments