सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसिकन्दराराऊ में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जाना गौशाला का हाल

सिकन्दराराऊ में जिलाधिकारी रमेश रंजन ने जाना गौशाला का हाल

गौशाला में गायों के स्वास्थ्य की चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर जाँच करायें – जिलाधिकारी

सिकन्दराराऊ।
देखभाल सही तरीके से करने के निर्देश दिये।

जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी रमेश रंजन सोमवार को सिकन्दराराऊ क्षेत्र के दौरे पर रहे यहां उन्होंने नगर पालिका द्वारा संचालित गोशाला का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये । गौशाला के संरक्षक रविदास ने जिलाधिकारी को बताया कि गौशाला में 28 गायें हैं। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी डा0 बृजेश कुमार को निर्देश दिये कि गौशाला में गायों के स्वास्थ्य की चिकित्सकों द्वारा समय-समय पर जाँच करायें, तथा हरे चारे की समुचित व्यवस्था की जाये तथा गौशाला में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न उत्पन्न होने पाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आर 0 बी 0 भास्कर, उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सिंह, अधिशासी अधिकारी डा0 बृजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments