सिकन्दराराऊ (हाथरस) ।
कासगंज रोड पर सोमवार रात को हुए दर्दनाक हादसे में चार लोगों का करूणांत हो गया तथा चार लोग गमभीर रूप से घायल हो गए जिन्ह उपचार के लिए जिला असपताल भिजवाया गया।
जानकारी के अनुसार सोमवार को रात्रि 10 बजे कासगंज रोड पर ग्राम नगला जलाल के पास बिजली घर के सामने एक बोलेरों गाडी नं0 RJ02UA3699 व ट्रक नं0 JH02Y1184 में टक्कर हो गयी हैं । सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सिकन्दराराऊ प्रवेश राणा मय पुलिस फोर्स के मौके पर पहुंचे । उक्त दुर्घटना में 04 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी तथा 04 व्यक्ति घायल हो गए है। जिन्हें तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल भिजवाया गया, जहाँ से उपचार हेतु अलीगढ रेफर कर दिया गया हैं । मृतक एवम् घायल व्यक्तियों के परिजनों को सूचित किया गया । मृतकों के शव का पंचायतनामा भर पोस्टमॉर्टम हेतु अस्पताल भिजवा दिया गया है ।
परिजनों की लिखित तहरीर के आधार पर थाना सिकन्दराराऊ पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस द्वारा ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है । पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।