कासगंज (डा0 विनय शौनक/ब्रजांचल ब्यूरो):
पुलिस अधीक्षक कासगंज, सुशील धुले ने आज पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों की फिटनेस चैक करते हुए परेड कराई और कहा कि समस्त पुलिस कर्मी अपनी फिटनेस सही रखते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए जनता के साथ सद व्यवहार कर जनता का दिल जीतें।
पुलिस अधीक्षक द्वारा डायल १०० गाडियां , प्रभारी निरीक्षकों की गाडि़यों का भी निरीक्षण किया उनमें एंटी राइट उपकरण अधूरे पाये, उन्होंने उपकरण शीघ्र ठीक कराने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रभारी निरीक्षक, कासगंज, अमापुर, पटियाली तथा जनपद में तैनात निरीक्षकों, उपनिरीक्षकों की अलग-अलग परेड भी कराई और फिटनेस सही रखने की जरूरत पर बल दिया।