शनिवार, नवम्बर 30, 2024
होमधर्मश्री 1008 महावीर विम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ बेदी प्रतिष्ठा...

श्री 1008 महावीर विम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ बेदी प्रतिष्ठा धूमधाम के साथ सम्पन्न

स्थाई बेदी में मूलनायक प्रतिमा को प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ विराजमान किया

हाथरस (जिनेन्द्र जैन)।

श्री 1008 महावीर विम्ब प्रतिष्ठा महोत्सव एवं विश्व शांति महायज्ञ पालकी यात्रा तीन दिवसीय महोत्सव के तहत बेदी प्रतिष्ठा धूमधाम से पालकी यात्रा के साथ की गई। भगवान महावीर स्वामी की मूल नायक प्रतिमा सहित अन्य एक दर्जन प्रतिमाओं को पुनरू स्थाई बेदी में प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी द्वारा मंत्र उच्चारण के साथ रखवाया गया प्रातः 7 बजे शुरू हुए पूजा के कार्यक्रम के उपरांत निर्धारित समय मे मूलनायक भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा के अलावा श्री चंद्रप्रभु भगवान, श्री पारसनाथ भगवान सहित अन्य प्रतिमाओं को पुन स्थापित कराया गया था। इसके लिए जयपुर, लखनऊ से आए समाज के लोगों ने बोलियां ली थी। प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी द्वारा विधि विधान के साथ पूजा अर्चना और सैकड़ो अर्घ चढ़वाये थे। बाद में विश्व शांति महायज्ञ में भी बड़ी संख्या में लोगों ने आहुतियां दी थी प्रातः से शुरू हुए महोत्सव में दोपहर तक चला था इस बीच महिला पुरुषों ने भक्ति गीतों पर नृत्य किया गया था। मंदिर प्रबंधक राकेश जैन व श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन ने अष्टकुमारियों को चांदी के कलश देकर सम्मानित किया था। मंदिर प्रबंधक राकेश जैन द्वारा मंदिर में कराए गए जीणोद्धार कार्य के लिए जयपुर से आए इलाहाबाद बैंक के रिटायर्ड आरएम वीके जैन ने राकेश जैन को श्रावक सृष्टि रत्न से सम्मानित किया गया था। प्रतिष्ठाचार्य राकेश भैया जी ने बताया कि राष्ट्रीय संत आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज का स्वास्थ्य में सुधार होने की जानकारी मिली है देश भर के आचार्य संतों और श्रावकों द्वारा मंदिरों में किया जा रहे हैं पूजा पाठ का असर दिखाई दिया है आचार्य श्री ने बाहर निकाल कर सभी को दर्शन दिए हैं, अब बताया गया है कि उनके स्वास्थ्य में सुधार हुआ है और रिकवरी हो रही है उन्होंने हल्का आहार भी लिया है। उन्होंने कहा कि जैन समाज को एकजुट होने की आवश्यकता है आज हम विभिन्न जातियों में बटते जा रहे हैं। हमें यह ध्यान रखना चाहिए कि हम जैन है इसके अलावा हमारी कोई जाति नहीं है यदि हम एकजुट होकर रहेंगे तो समाज के लोगो का उत्थान होगा।

बेदी में मूर्ति सहित अन्य प्रतिमाओं की बोली लेने वालों में वीरेंद्र कुमार जैन ने 51 हजार, राजेन्द्र कटारिया,गजेंद्र चांदुवार्ड, ज्ञानेंद्र चांदुवार्ड ने 25- 25 हजार की बोली ली है। अशोक जैन, विशाल जैन वेद ने 15 हजार, चंद्रप्रकाश जैन, पंकज जैन ने पारसनाथ भगवान की 12 हजार, जितेंद्र कुमार जैन रेडिमेड ने शांतिनाथ भगवान की 21 हजार की बोली ली थी। मंदिर प्रबंधक राकेश जैन लुहाड़िया,अलीगढ़ के अतुल जैन लुहाड़िया, मोनू जैन, डिंपल जैन आदि ने बोलिया लेकर भगवान महावीर स्वामी सहित अन्य मूर्तियों के अलावा छत्र भामंडल, बंधनबार, चबर, जिनवाणी के लिए लोगों ने बड़ी संख्या में बोली ली थी। इस मौके पर श्री जैन नवयुवक सभा अध्यक्ष उमाशंकर जैन, प्रबंधक राकेश जैन, राजेश जैन, जितेंद्र जैन, रानू जैन, तनु जैन, दिलीप जैन, अमित जैन, कमलेश जैन, नेमीचंद जैन, नितिन जैन, कमलेश जैन, बॉबी जैन, जीतू जैन, हरबंस जैन, पंकज जैन, मोनू जैन, डिंपल जैन, सिंपल जैन, रिंकू जैन, धीरज जैन, श्वेतांक जैन, सुधीर जैन, मुकेश जैन, उमेश चंद जैन, राजकुमार जैन, संजीव जैन लुहाड़िया, रतन जैन, धन्य कुमार जैन सोगानी सहित अन्य लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments