शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमएटाविद्यालय में पढ़ाया जा रहा दूसरा विषय

विद्यालय में पढ़ाया जा रहा दूसरा विषय

जिम्मेदार अधिकारियों पर भी लगे आरोप। शिकायत पर अधिकारी देते ध्यान तो नहीं होती घटना – शुभम हिन्दू  भाजपा नेता एवं संस्थापक ” हिंदू एकता संगठन”

एटा। राजकीय बालिका कालेज में जो कुछ भी घटित हुआ वह नहीं होना चाहिए था। विद्यालय में शिक्षिका नीलम चक्रवर्ती  परिधान एवं खाद्य संरक्षण विषय पढ़ाती है तथा बच्चियां इन विषयों को लेना चाहती हैं। लेकिन विद्यालय की प्रधानाचार्य  उनको जबरन गृह  विज्ञान दे रही हैं।

दबंग स्वभाव वाली प्रधानाचार्य ने शिक्षिका नीलम  को शारीरिक रूप से प्रताड़ित करते हुए मारपीट की  है। जिसकी शिकायत भाजपा नेता शुभम हिंदू ने डीआईओएस एटा को सम्पूर्ण प्रकरण सहित दी, किन्तु उन्होंने अपने विभाग का बचाव किया । अगर अधिकारी मामले को गंभीरता से समझते तो ये बड़ी घटना न होती। भाजपा नेता ने कहा कि प्रधानाचार्य एवं जो भी प्रकरण में संलिप्त है। उनकी  तत्काल सेवा समाप्त की जाए।

रिपोर्ट- पवन चतुर्वेदी

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments