सोमवार, दिसम्बर 2, 2024
होमकासगंजमादक पदार्थों को कराया गया नष्ट

मादक पदार्थों को कराया गया नष्ट

कासगंज (डा विनय शौनक)। जनपद में चलाए जा रहे माल निस्तारण अभियान के क्रम में सहावर पुलिस द्वारा अवैध शराब तथा एन डी पी एस एक्ट ,आयुध अधिनियम से संबंधित 181 अभियोगों के माल मुकदमों के न्यायालय के निर्णय के उपरांत 7964 लीटर अवैध जब्त शराब कीमत

करीब बीस लाख रुपए , 16, एनडीपीएस मुकद्दमों में जब्त अफीम/ स्मैक कीमत करीब छह लाख व 2आयुध अधिनियम से संबंधित अवैध शस्त्रों को गठित कमेटी द्वारा विनष्ठीकरण कराया गया। इस अवसर पर टीम के सदस्य उपजिलाधिकारी  सहावर कोमल पंवार , क्षेत्राधिकारी सहावर शाहिदा नसरीन , अभियोजन अधिकारी रविन्द्र विक्रम , सुभाष कुमार , संजीव कुमार शर्मा आबकारी निरीक्षक मौके पर मौजूद रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments