गुरूवार, दिसम्बर 19, 2024
होममथुरामथुरा में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

मथुरा में आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

मथुरा के आज वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत गणेशरा स्टेडियम में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन  किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जिला प्रशासन द्वारा किया गया।

जहां पर यूपी सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री दया शंकर मिश्र दयालु शामिल हुए। वहीं मथुरा के डीएम नवनीत चहल  सहित खेल अधिकारी और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। इसी के साथ-साथ इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में स्कूली बच्चे व आम लोग भी शामिल हुए। जिसमें मंत्री और डीएम के द्वारा वृक्षों का रोपण किया गया।इसी के साथ सभी आए हुए लोगों को पौधों का वितरण किया गया। जिसके बाद मंत्री ने मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा की जिस तरह कोरोना के दौरान आक्सीजन सिलेंडर के लिए मारामारी हुई। कोरोना के वक्त आक्सीजन की जरूरत ने आज हम सबको ये ज्ञान दिया है, कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षों का रोपण किया जाएं। मथुरा में कई चरणों में 41 लाख पौधों का रोपण किया जाना है जबकि आज पूरे जिले में 28 लाख पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए सभी ग्राम पंचायत, नगर पालिका और नगर निगम के कर्मियों के साथ ही जिले के एनजीओ को भी शामिल कर लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments