शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजबाढ के संभावित ख़तरे से निपटने के लिए प्रशासन सजग

बाढ के संभावित ख़तरे से निपटने के लिए प्रशासन सजग

कासगंज (डॉ विनय शौनक)

उत्तरांचल और पश्चिम उत्तर प्रदेश में भारी बारिश के कारण गंगा में बढ़ रहे जल संयंत्र को देखते हुए जिलाधिकारी कासगंज चंद्र प्रकाश सिंह ने कलैक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक के दौरान संम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाढ़ की संभावित स्थिति को देखते हुए पूरी सतर्कता बरती जाए। संवेदनशील क्षेत्रों में १८जुलाई को मोन्कडिरिल की जाय। उन्होंने कहा कि गंगा के जलस्तर पर पैनी नजर रखी जय तथा कन्टरोल रुम सक्रिय रहे।उन्होंने कहा कि समस्त तटबंधों की मुरम्मत करादी गरी है, कोई भी बांध मुरम्मत से छूटना नहीं चाहिए,बांस, बल्लियां,खूंटे, सर्च लाइटे तैयार हालत मैं रहै । चिकित्सक ,द्वारे,एन्टीलारवा , एंटी हरनेक,डीटीटी ,फौगिंग उपलब्ध रहै,जल भराव वाले क्षेत्रों में नाले , नालियों की शिल्ट हटाई जाए, खाद्य पदार्थों,मिट्टी का तेल, माचिस, मोमबत्ती आदि आवश्यक सामग्री उपलब्ध रहै नाव, नाविक चिन्हित कर लियेजाये,मौके डिर लिए पर सभी अधिकारियों की उपस्थिति आवश्यक है।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments