रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमअलीगढ़प्रेमी के पक्ष में बयान देकर आलिया बनी शिवांगी वर्मा

प्रेमी के पक्ष में बयान देकर आलिया बनी शिवांगी वर्मा

कोर्ट मैरिज कर पति पत्नी बने शौर्य व शिवांगी

खैर (अमित शर्मा)। मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दिए जाने के बाद कस्बा निवासी आलिया ने धर्म परिवर्तन कर अपना नाम शिवांगी वर्मा रख लिया तथा अपने प्रेमी शौर्य वर्मा के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है। बाद में अलीगढ स्थित आर्य समाज मंदिर में शादी कर दोनों शादी के बंधन में बंध गए हैं।

गौर हो कि कस्बा निवासी युवती ने परिवार द्वारा परेशान किए जाने के चलते अपना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी। जिसमें उसके द्वारा अपने प्रेमी से विवाह करने तथा परिजनों द्वारा शादी का विरोध करने का जिक्र किया था। उच्च अधिकारियों को मिले टवीट के आधार पर खैर पुलिस ने युवती के घर पहुंचकर उसके बयान लिए थे। पुलिस ने परिजनों को युवती को परेशान न करने की हिदायत दी थी। बाद मे पुलिस युवती को वन स्टॉप सेन्टर ले गई थी। बुधवार को युवती ने कोर्ट में बयान देकर प्रेमी के साथ रहने तथा शादी करने की बात कही थी। गुरूवार को प्रेमी युगल ने दीवानी परिसर में कोर्ट मैरिज कर ली तथा बाद में आर्य समाज मंदिर में धर्म परिवर्तन कर आलिया ने अपना नाम शिवांगी वर्मा रखते हुए अपने प्रेमी शौर्य वर्मा से शादी कर ली। अनेकों लोग उसकी शादी के गवाह बने। देर सांय शिवांगी अपने पति शौर्य वर्मा के साथ ब्लाक कालोनी स्थित अपने पति के घर में आ गई। जहां परिजनों ने उसकी रीति रिवाज से अगवानी की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments