कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने यशोदा भवन स्थित कार्यालय पर ब्लॉक अध्यक्ष प्रदीप जादौन की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की पुण्यतिथि मनाई।
इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री के चित्र पर माल्यार्पण करके उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया गया। जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान ने कहा कि देश जिस रास्ते पर तरक्की की सीढियां चढ़ रहा है, उसका आधार चाचा नेहरू ने ही बनाया था। आजादी के बाद हिंदू-मुस्लिमों के बीच की खाई को पाटते हुए उन्होंने विभिन्न तबकों के कल्याण के लिए कार्य किया। जिला महासचिव निखिलवर्ती पाठक ने कहा कि पंडित नेहरू आधुनिक भारत के निर्माता थे। उन्होंने उद्योग कृषि एवं शिक्षा की नींव रखी। देश में पिछड़ेपन को दूर करने का काम किया।
इस अवसर पर जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग गौरव कश्यप ,राशिद क़ुरैशी, गिरीश दिवाकर उर्फ खटका, आतिफ क़ुरैशी, ललित माहौर, दुष्यंत प्रताप, ललित जादौन,नासिर अली, हरीश बशिष्ठ, तरुण भारद्वाज, महेश कश्यप, राकेश कुमार आदि मौजूद थे।