सिकन्दराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो)।
सरकार के प्रतिबंध के बाद भी बिक रहे गुटके, तम्बाकू की शिकायत पर पुलिस ने एक दुकान पर छापा मारा है।
उल्लेखनीय है कि सिकन्दराराऊ में प्रतिबंधित गुटके की बिक्री दुकानों पर अधिक पैसे लेकर की जा रही है।
गुटखा की कालावाजारी करते समय पुलिस ने एक दुकानदार को दो गोल्ड मोहर के पैकिट के साथ पकड़ लिया।
कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने तम्बाकू व गुटके की बिक्री पर प्रतिबन्ध लगा दिया गया था। इस प्रतिबन्ध का लाभ उठा कर यहाँ के दुकानदारों ने चोरी छिपे अधिक कीमत पर गुटका बेचना प्रारम्भ कर दिया। इससे पुर्व भी पुलिस ने एक दुकानदार के यहाँ से गुटका पकड़ा था जिसकी चर्चा होते देखी गयी।
शनिवार को किराना की एक दुकान पर युवक ने गुटके के पैसे अधिक मांगने पर पुलिस को फौन कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गुटका सहित दुकानदार को पकड़ लिया।