सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमब्रजपूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया

पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी का जन्मदिन मनाया

कांग्रेसजनों द्वारा यशोदा भवन जीटी रोड स्थित कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाया गया। इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी में उनके योगदान को याद करते हुए पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लिया गया। कार्यकर्ताओं ने राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। गोष्ठी की अध्यक्षता पूर्व जिला उपाध्यक्ष जहीरूद्दीन पीरजादा ने की एवं संचालन सेवा दल युवा कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष राशिद कुरैशी ने किया।
युवा नेता निखिलवर्ती पाठक ने कहा कि सूचना क्रांति और संचार क्रांति के अग्रदूत थे। उनमें देश की सेवा का जज्बा था। राजीव गांधी पर हमला उनकी विचारधारा पर था। ऐसे नेता को कभी भुलाया नहीं जा सकता। देश को उनकी कमी हमेशा खलती रहेगी।
पूर्व जिला उपाध्यक्ष जहीरूद्दीन पीरजादा ने कहा कि राजीव गांधी देश के सर्वश्रेष्ठ नेताओं में से एक थे। उन्होंने मुल्क को विकास के पथ पर अग्रसर किया।
इस अवसर पर सारिक बारसी, आदिल क़ुरैशी, सिराज अहमद, संतोष बाल्मीकि, पवन शर्मा,राजकुमार बघेल, शिवू कुमार, प्रशांत प्रताप,धर्मेंद्र कुमार, नागेंद्र बघेल रिंकेश यादव,आमिर शरीफ, समीर क़ुरैशी, अजीम जमील आदि मौजूद थे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments