3 शातिर अपराधियो: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना द्वारा चलाए जा रहे अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध अभियान के अंतर्गत सीओ डॉ राजीव कुमार के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने गैंगस्टार एक्ट में वांछित चल रहे इनामी तीन आरोपितों को तीन तमंचा व कारतूस समेत दबोच लिया। इस दौरान आरोपितों ने पुलिस पर फायरिंग भी की। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों को जेल भेजा है ।
3 शातिर अपराधियो: कोतवाली पर पत्रकार वार्ता के दौरान कोतवाल डीके सिसौदिया ने बताया कि उनको जरिए मुखबिर सूचना मिली कि गोकशी एवं गैंगस्टार के आरोप में वांछित चल रहे तीन इनामी आरोपित पुरदिलनगर नहर पुल के पास बनी कोठरी के पास किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए है । पुलिस ने सूचना पर दबिश दी । जहाँ पुलिस को देखते ही शातिर अपराधीयो ने फायरिंग कर दी । पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान तीनो शातिरों को 3 तमंचा एवं 5 जिंदा कारतूस व 1खाली कारतूस समेत दबोच लिया । पकड़े गए बदमाशो ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम अजमेरी कुरैशी पुत्र यूसुफ निवासी मोहल्ला नोरंगाबाद पश्चमी थाना सिकंदराराऊ , बंटी पुत्र बाबू मामू उर्फ भूरा , शाहरुख पुत्र जलाल उर्फ निजामुद्दीन निवासीगण मोहल्ला सोरों गेट कस्बा पुरदिलनगर थाना सिकंदराराऊ बताया है। पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाशो पर कई मुकद्दमे दर्ज है। आरोपितों पर 15 – 15 हजार रुपए का इनाम भी था । पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों को जेल भेजा है । आरोपितों को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाल डीके सिसौदिया , एसआई घनेन्द्र शर्मा , प्रेमनाथ यादव, अरविंद कुमार , विजय बहादुर , कौशलेंद्र सिंह शामिल थे।