गुरूवार, दिसम्बर 26, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanहाथरस के सिकंदराराऊ मैं  तेज रफ्तार डंफर ने तीन मजदूरों को रौंदा...

हाथरस के सिकंदराराऊ मैं  तेज रफ्तार डंफर ने तीन मजदूरों को रौंदा तीनों का करूणांत

सिकन्दराराऊ (हाथरस ) । एटा रोड पर हादसों का दौर रोके से नहीं रूक रहा गुरूवार की शाम एटा रोड पर  मुगलगढ़ी के पास मजदूरी कर के वापस घर लौट रहे तीन मजदूरों को सिकन्दराराऊ की ओर से तीव्र गति से जा रहे डंफर ने रौंद दिया जिनमें से दो का मौके पर ही करूणांत हो गया तथा तीसरे मजदूर ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया ।

फ़ाइल फ़ोटो करन     फ़ाइल फ़ोटो शिवम

जानकारी के अनुसार शिवम पुत्र रामपाल व करण पुत्र मौहर सिंह निवासी मौहल्ला गौसगंज व अच्छन पुत्र नेकमौहम्मद निवासी मौहल्ला मटकोटा सिकन्दराराऊ के रूप में हुई है सूचना मिलते ही मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के साथ ही डंफर को अपने कब्जे में ले लिया है ।हादसे की सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पंहुच गये जिनका रो रोकर बुरा हाल था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments