सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होमब्रजटीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिया दिंवगत शिक्षक के परिजनों को 53...

टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने दिया दिंवगत शिक्षक के परिजनों को 53 लाख का सहयोग

जिले के 3546 शिक्षक जुडे़ है टीम से, 2814 शिक्षकों ने दिया सहयोग

हाथरस। (जिनेन्द्र जैन )  ।  शिक्षकों के लिये शिक्षकों के द्वारा बनायी गयी टीचर्स सेल्फ केयर टीम ने हाथरस के दिवंगत शिक्षक स्वर्गीय प्रदीप धाकड़ की पत्नी के खाते में 53 लाख से अधिक की सहायता राशि दी पूरे प्रदेश से 10 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को 5 करोड़ 29 लाख का सहयोग 239132 सदस्यों ने 22-22 रुपये के सहयोग से पूर्ण किया है, जिससे दसों परिवारों को 53-53 लाख से अधिक की मदद मिली है।

हाथरस के हसायन ब्लॉक शिक्षक स्वर्गीय प्रदीप धाकड़ जी की पत्नी श्रीमती वर्षा जी के खाते में 5310770 रुपये की मदद है इससे पहले भी हाथरस के दिवंगत शिक्षक बुद्वप्रिय गौतम के परिजनों को भी 17 लाख के लगभग का सहयोग टीचर्स सेल्फ केयर द्वारा किया गया था। टीम के संस्थापक,अध्यक्ष विवेकानंद द्वारा शिक्षकों के लिए शिक्षकों बनाई गयी अब तक 196 दिवंगत शिक्षकों के परिवारों को लगभग 67 करोड़ 68 लाख की आर्थिक सहायता प्रदान कर चुकी है स प्रदेश के इतिहास में किसी संस्था द्वारा इतना बड़ा सहयोग पहली बार हुआ है, इसके लिए पूरे प्रदेश के सदस्य बधाई के पात्र है जिला संयोजक डॉ गोपाल और प्रवक्ता श्री सत्यवीर सिंह राही व जिला सहसंयोजक विपन कुमार, प्रदीप कुमार, मो सगीर, अजीत कुमार, राजेंद्र पाल सिंह, सुरेश चंद्र विमल,प्रमेश शर्मा, हरिओम कुमार, जितेंद्र शर्मा, राहुल सागर व जिला आई टी सेल प्रभारी श्री सुशील कुमार व समस्त ब्लॉक टीम के अथक प्रयासों से हाथरस जिले से 2814 सदस्यों द्वारा सहयोग किया गया जिला मीडिया प्रभारी हाथरस सौमेश प्रभाकर सभी सहयोगियों का तहे दिल से धन्यबाद ज्ञापित किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments