शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमब्रजजिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में स्वच्छ महोत्सव 2019 का आयोजन...

जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में स्वच्छ महोत्सव 2019 का आयोजन किया

हाथरस 23 जुलाई 2019।

स्वच्छ भारत मिशन ( ग्रामीण ) के तहत आज जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में स्वच्छ महोत्सव 2019 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जनपद के 05 सर्वश्रेष्ठ ग्राम प्रधान एवं जनपद के 10 सर्वश्रेष्ठ लाभार्थियों को सम्मानित किया गया।


जिला पंचायत राज अधिकारी बनवारी सिंह ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी को तथा एडिओं पंचायत ने जिला विकास अधिकारी को बुके भेटकर उनका स्वागत किया। कार्यक्रम के अवसर पर खण्ड प्रेरक हाथरस, रूबिया खान ने स्वागत गीत तथा खण्ड प्रेरक सादाबाद मुनिप्र्रताप सिंह ने स्वच्छतागीत प्रस्तुत किया।
गौरव प्रताप सिंह ग्राम प्रधान गमचौली विकास खण्ड हाथरस, विनोद कुशवाह, ग्राम प्रधान रामपुर, विकास खण्ड सासनी, श्रीमती रेखा देवी, ग्राम प्रधान कुरावली, विकास खण्ड मुरसान, विश्वनाथ अग्निहोत्री, ग्राम प्रधान बाण अब्दुल हई पुर विकास खण्ड हसायन, श्री मती गुड्डी देवी, ग्राम प्रधान नगला कली विकास खण्ड सादाबाद को सर्वश्रेष्ठ ग्राम प्रधान के रूप में चुना गया हैं। जिनको आज जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियो के द्वारा किये गये अच्छे कार्यो के लिये प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


खिलेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत नगला मान, विकास खण्ड हाथरस, कालीचरन सिंह पुत्र प्यारेलाल सिंह, ग्राम पंचायत सोखना विकास खण्ड हाथरस, ओमवीर पुत्र कमल सिंह, ग्राम पंचायत नगला लच्छी विकास खण्ड मुरसान, श्रीमती उर्मिला देवी पत्नी जोधपाल सिंह, ग्राम पंचायत न0बाबू विकास खण्ड मुरसान, सत्यप्रकाश पुत्र चरन सिंह, ग्राम पंचायत नवीपुर विकास खण्ड मुरसान, भद्रवीर पुत्र श्री महेन्द्र सिंह, ग्राम पंचायत भिन्तर विकास खण्ड हसायन, विपिन कुमार पुत्र उदयवीर सिंह, ग्राम पंचायत भिन्तर विकास खण्ड हसायन, श्रीमती लता पत्नी विजय सिंह, ग्राम पंचायत गढ़ उमराव विकास खण्ड सादाबाद, श्रीमती मीना देवी पत्नी रामदास, ग्राम पंचायत बरौस, विकास खण्ड सादाबाद तथा कन्हैयाला पुत्र यादराम, ग्राम पंचायत मढ़ाभोज, विकास खण्ड सहपऊ को सर्वश्रेष्ठ लाभार्थी के रूप में चुना गया हैं जनपद में लाभार्थियो द्वारा शौचालय का निर्माण एवं उनका उपयोग करने एवं लोगो को जागरूक करने जैसे कार्यो के लिये जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा अन्य अधिकारियो ने प्रतीक चिन्ह तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


जिला पंचायत राज अधिकारी बताया कि शासन के निर्देशानुसार स्वच्छ महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत जनपद के 05 सर्वश्रेष्ठ ग्राम प्रधानों तथा जनपद के 10 सर्वश्रेष्ठ लाभार्थियों को सम्मानित किया गया है। उन्होने कहा कि जिस ग्राम पंचायत के आप मुखिया है वह ग्राम पंचायत जिस दिन ओडिएफ घोषित हुई थी उस दिन को स्थापना दिवस के रूप में मनाया जाये। जिससे अधिक से अधिक लोग जागरूक होगें तथा जो लोग अभी भी शौचालय का उपयोग नही कर रहे है। उनको भी इन कार्यक्रमों के माध्यम से शौचालयों का उपयोग करने तथा उसकी उपयोगिता के बारे में जागरूक करने के लिये आवाहन किया। इसके उपरान्त उन्होने पंचायती राज विभाग द्वारा दिनांक 01 मार्च 2019 से अब तक की विशिष्ट उपलब्धियों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।


मुख्य विकास अधिकारी आर0बी0 भास्कर ने कहा कि ग्राम प्रधान ही आम जनमानस को जोडने की महत्वपूर्ण कडी है। जिनके माध्यम से हम अपने जनपद को ओडिएफ घोषित करने में सफल हुए है। उन्होने कहा कि इसी प्रकार हम सब लोगो को मिलकर अब ओडिएफ प्लस तथा जल संचयन एवं जल संरक्षण के लिये कार्य करना होगा। जिससे हम अपने जनपद के जल स्तर को बढ़ा सके। उन्होने कहा कि हमे उन लोगो को जागरूक करना है। जो अभी भी शौचालयों का उपयोग नही कर रहे है। जनपद को शतप्रतिशत शौचालय उपयोग की श्रेणी में स्थापित करना है।


जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किये गये ग्राम प्रधानों तथा सर्वश्रेष्ठ लाभार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सब लोगो के सम्मलित योग दान की वजह से यह सम्भव हुआ है कि हमारा जनपद ओडिएफ घोषित हुआ है। उन्होने कहा कि भारत सरकार तथा प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही सभी योजनाओं का जुडाव सीधे ग्राम स्तर पर होता है। उन्होने कहा कि ग्राम स्तर की जनता की मुख्य कडी प्रधान होता है। उन्होने कहा कि भारत सरकार द्वारा जल संचयन तथा जल संरक्षण के लिये कार्य किये जा रहा है। हम सब लोगो को वर्षा के दौरान छतो से आने वाले पानी को सोकपिट गढ्ढो में एकत्र करना होगा जिससे जल स्तर को बढाया जा सकेगा। उन्होने कहा कि यदि हम लोग अभी जागरूक नही हुए तो आगे आने वाले समय में स्थिति बहुत खराब हो जायेगी और पीने का पानी भी नही मिल सकेगा। उन्होने सभी प्रधानों से ग्राम पंचायत स्तर पर निर्मित सरकारी भवनों में सोकपिट बनाने के लिये आवाहन किया। उन्होने सभी सम्मानित किये गये ग्राम प्रधानों तथा लाभार्थियों को जनपद के अन्य सभी ग्राम प्रधानों को शौचालयों को उपयोग करने तथा जल संरक्षण के लिये जागरूक करने के लिये कहा। कार्यक्रम के अन्त में जिला पंचायत राज अधिकारी ने जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी तथा जिला विकास अधिकारी को प्रतीक चिन्ह भेट किया। कार्यक्रम का संचालन डीसी योगेश सारास्वत द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी हरीश चन्द्र, एक्सीयन जल निगम, खण्ड विकास अधिकारी हाथरस सम्बन्धित अधिकारीगण तथा अन्य लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments