गांव में खेल मैदान व पुस्तकालय अधिक से अधिक बनवाये जायें जिससे बच्चे शिक्षित हो सकें
– सात दिन में सरकारी जगह से अबैध कब्जे हटवायें
सिकन्दराराऊ (पवन पंडित)।
उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में चकरोड़ ग्राम सभा की आरक्षित भूमि /तालाब/खलियान, पीली मिट्टी व कुमहारीकलां की भूमि , खेल के मैदान चारागाह, स्कूल की भूमि से सम्बन्धित सूचना 10 अप्रैल तक कोई भी जन प्रतिनिधि ग्राम सभा का नागरिक मेरे सी यू जी नम्बर 9454417792 पर व्हाटसप के माध्यम से अथवा कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। जिससे ग्राम वार सूची तैयार कर टीम के माध्यम से अवैध कब्जों को हटवाया जा सके। उपजिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानों से स्पष्ट रूप से कह दिया गया है कि यदि आपके परचित अथवा परिजनों ने यदि ग्राम सभा , तालाब अथवा राजकीय भवन, स्कूल आदि पर अवैध कब्जा है तो सात दिनों के अन्दर उसे खाली करदें। उपजिलाधिकारी ने उपस्थित प्रधान व उनके प्रतिनिधियों से आग्रह करते हुये कहा कि यदि गांव में नाली के कारण पानी भरा हुआ है तो उसकी कार्य योजना बनाकर कार्य करायें ताकि किसी को परेशानी न हो। उन्होंने कहा कि गांव में खेल के मैदान व पुस्तकालय अधिक से अधिक बनवाये जायें जिससे अधिक से अधिक बच्चे शिक्षित हो सकें। उन्होंने मनरेगा के माध्यम से खास कर महिलाओं को अधिक से अधिक मनरेगा से जोड़कर रोजगार उपलब्ध कराया जासके।
RELATED ARTICLES