रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanगंगा का जल स्तर बढ़ा, ग्रामीण भयभीत, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने किया...

गंगा का जल स्तर बढ़ा, ग्रामीण भयभीत, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ने किया तटवर्ती गावों का दौरा

चौकियों पर तैनात कर्मचारियों, लेखपालों के दिये आवश्यक निर्देश

कासगंज (डा विनय शौनक/ ब्रजांचल ब्यूरो )।

गंगा में बढते हुए जल स्तर को देखते हुए जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने कछला घाट से कादरगंज तक का निरीक्षण किया तथा कहा कि बढते जल स्तर पर नजर रखी जाय तथा कटाव रोकने एवं अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ कर लिया जाए और पूरा प्रयास किया जाय कि यहाँ के निवासियों को कोई दिक्कत न हो उन्होंने कादर गंज घाट, तिलक नगला, सिकैरा, गठौर आदि गावों का दौरा किया तथा स्थिति को मौके पर देखा तथा एसडीएम रविन्द्र कुमार, तहसील दार, अधिशासी अभियंता सिचाई अरुण कुमार को ट्क्टरो, नाव. नाविक, स्टीमर, पैट्रोल, डीजल, मिट्टी का तेल, दवाइयों की किट, संक्रामक रोगों से बचाव के साधन, पशुओं के चारे तथा टीकाकरण तथा अन्य आवश्यक जरूरत के साधन तैयार रखने के निर्देश दिए।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments