शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanकोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का जगह जगह स्वागत सम्मान करने का सिलसिला...

कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का जगह जगह स्वागत सम्मान करने का सिलसिला बदस्तूर जारी

सिकंदराराऊ (ब्रजांचल ब्यूरो) ।
कोरोना महामारी के चलते लगे लाॅकडाउन के बाबजूद नगर को साफ सुथरा रखने के साथ ही जनमानस की सेवा में लगे कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों का जगम जगह स्वागत सम्मान करने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।
इसी कड़ी मैं नगर के मोहल्ला हुरमतगंज वार्ड 18 के निवासियों ने लॉक डाउन में कार्य कर रहे कोरोना योद्धा वार्ड के सफाई कर्मचारियों का माला एवं पुष्प वर्षा करके एवं सुल्पआहार वितरित कर उत्साह वर्धन किया।


जिसमें मौजूद सभासद पत्ति अशरफ अली , गौरीशंकर गुप्ता, निर्मला गुप्ता, दिलीप कुमार गोयनका, अनिल गोयनका, गोपाल गोयनका, बिट्टू गोयनका, दीपक गुप्ता,पारुल माहेश्वरी, प्रवीण दरगढ़,पंकज दरगढ़,स्वदेश वर्मा, दिलीप वर्मा,मुकेश वार्ष्णेय,पुनीत दरगढ़,अनिल दरगढ़,पम्मी दरगढ़,प्रियांशु दरगढ़,निखिल दरगढ़, रोहित गोयनका, बाल किशन गुप्ता, ललित शर्मा, पूनम, सूची, राधा, रमा, अंजू, कौशल्या, वीना आदि मौजूद रहे ।

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments