शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमराजनीतिकिस बात से नाराज है स्पीकर ओम बिरला?

किस बात से नाराज है स्पीकर ओम बिरला?

लोकसभा में मंगलवार यानी 1 अगस्त को हुई घटना से स्पीकर ओम बिरला नाराज हैं। नाराजगी जाहिर करने के लिए संसद भवन में होते हुए भी स्पीकर बिरला लोकसभा अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठे। साथ ही लोकसभा अध्यक्ष ने पक्ष और विपक्ष के सदस्यों से नाराजगी जाहिर करते हुए उन्हें अपने फैसले के बारे में भी बताया।

बता दें कि मानसून सत्र शुरू होने के साथ ही संसद में हंगामा का माहौल बना हुआ है।  स्पीकर बिरला ने कहा कि जब तक सदन में अनुशासन बहाल नहीं होता है तब तक वे अध्यक्ष के आसन पर नहीं पर नहीं बैठेगें। साथ ही स्पीकर बिरला ने कहा उनके लिए सदन की गरिमा सर्वोच्च है। सदन में मर्यादा कायम करना सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सदन में कुछ सदस्यों का व्यवहार सदन की उच्च परंपराओं के विपरीत है।

सूत्रों के अनुसार लोकसभा में विपक्ष के सदस्य नारेबाजी करते हुए ना केवल वेल में आ गए थे। बल्कि स्पीकर के आसन की तरफ पर्चे भी फेंके थे।

हंगामे से क्यों नाराज है ओम बिरला?

मंगलवार को जिस तरह से विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया था। उससे स्पीकर ओम बिरला काफी नाराज हैं। ओम बिरला ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली सेवा बिल के दौरान जिस तरह का हंगामा किया गया था, एक भी बात नहीं सुनने दी, ऐसे सदन का कामकाज नहीं हो सकता। इसी वजह से बुधवार को ओम बिरला लोकसभा में नहीं गए। साथ ही उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि जब तक आप सदन को सुचारू रूप से नहीं चलने देंगे। तब तक मैं अंदर नहीं जाऊंगा।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को केंद्रीय राज्यमंत्री ने दिल्ली सेवा विधेयक लोकसभा में पेश किया था। जैसे ही बिल पेश हुआ, विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके कारण लोकसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। बता दें कि दिल्ली सेवा बिल का आम आदमी पार्टी विरोध कर रही है। इसके साथ ही कांग्रेस समेत विपक्षी गठबंधन इंडिया के सदस्य दलों ने भी इसका विरोध करने का फैसला किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments