कासगंज में 11 शातिर जुआरी सहित दो वारंटी गिरफ्तार

 शातिर जुआरी: पुलिस अधीक्षक सुशील धुले के निर्देशन में अपराध निरोधक कार्यवाही के तहत मंडी के पास सुलभ शौचालय के पीछे एक छापामार कार्रवाई के बाद पुलिस ने 35000रु, ताश की गड्डी एवं 7 मोबाइल सहित 11 शातिर जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। इनके अलावा 2, वारंटी भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।