शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024
होमब्रजएनपीएस यूपीएस के विरोध में अटेवा के वेनरतले कर्मचारियों ने निकाली जन...

एनपीएस यूपीएस के विरोध में अटेवा के वेनरतले कर्मचारियों ने निकाली जन आक्रोश यात्रा रैली

हाथरस। (जिनेन्द्र जैन ) अटेवा प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा दिए गए निर्देशानुसार एनपीएस एवं यूपीएस के विरोध में अटेवा हाथरस द्वारा जन आक्रोश यात्रा हतीसा फ्लाईओवर से कलेक्ट्रेट हाथरस तक हुई। सभी कर्मचारियों में एनपीएस,यूपीएस के प्रति आक्रोश व्यक्त किया। वक्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम का संचालन अटेवा जिला महामंत्री रवि कांत वर्मा द्वारा किया गया। वक्ताओं में जिला महिला संयोजक अनिता भारती द्वारा अपने ओजस्वी संबोधन में कहा कि जो पेंशन सांसद विधायक और मंत्री ले रहे है वो ही पेंशन हमको चाहिए।महिला पेंशन के हक के लिए हर लड़ाई लड़ने को तैयार है। महिला शिक्षक संघ की महामंत्री श्रीमती रीता बघेल द्वारा कहा गया कि हमको सिर्फ और सिर्फ पुरानी पेंशन ही चाहिए, यूपीएस छलावा है। सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रभारी श्रीमती माधुरी गौतम द्वारा पेंशन गीत गाया गया, लेखपाल संघ की तहसील अध्यक्ष इंद्रेश गौतम द्वारा कहा गया कि अबकी बार आर पार। अब कर्मचारी चुप नहीं रहेगा अपनी आवाज़ को बुलंद करेगा अपने हक के लिए लड़ेगा पुरानी पेंशन के लिए उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ अटेवा के साथ है और हमेशा रहेगा। दुष्यंत यादव यादव जी ने अपने भाषण से सभी मैं जोश भरा। बिजेंद्र सिंह द्वारा पेंशन पर कविता पढ़ी गई। टी एस सी टी के जिला संयोजक डॉ गोपाल द्वारा बताया गया कि एक दिन शपथ ग्रहण करने वाले सासंद विधायक पेंशन के लिए पात्र हो जाते है और जो कर्मचारी 60 वर्ष की सेवा करता है वो पुरानी पेंशन से अपात्र बना रखा है। जिला संरक्षक रौदास जी द्वारा सभी से इसी प्रकार एकजुट रहने की अपील की। जिला महामंत्री अटेवा रवि कांत वर्मा द्वारा कहा कि जब तक हमको पुरानी पेंशन प्राप्त नहीं होती तब तक हम लड़ते रहेंगे। पुरानी पेंशन हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे।

जिला अध्यक्ष प्रेमचंद चंदेल द्वारा सभी संगठनों, सभी विभागों का आभार एवं जिला महामंत्री रवि कांत वर्मा द्वारा सभी विभागों का आभार प्रकट किया एवं संगठनों से आगामी अटेवा के कार्यक्रमों के लिए सहयोग एवं समर्थन की अपील की राज्य कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष श्री चंद्रपाल सिंह,उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष बलबीर सिंह ,राजकीय हाइस्कूल शिक्षक संघ मानवेंद्र सिंह यू पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन कृषि विभाग से देवेन्द्र सिंह जी दीवानी न्यायालय संघ,पशु चिकित्सक संघ से डॉक्टर सतीश यादव, सिंचाई विभाग से महेश शर्मा लोक निर्माण विभाग से मुनेश कुमार,विकास भवन से कृष्ण कुमार अग्निहोत्री ,कलेक्ट्रेट से नंदकिशोर नंदू, ललित कुमार जिला कोषागार हाथरस से प्रेमनारायण जी, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग से वीरी सिंह, उत्तर प्रदेश ग्रामीण सफाई संघ बॉबी चौहान,उत्तर प्रदेश नर्सिंग संगठन विनेश कुमारी, राजस्व संग्रह अमीन से चंद्रभान दीक्षित जी एवं अन्य संगठन के प्रतिनिधि आए ।इसके अतिरिक्त प्राथमिक शिक्षक संघ सीपी राणा जितेंद्र शर्मा, भगवान दास, विवेक अजीत कुमार सिंह , श्री राजीव शर्मा , विनय, रूपेश, राजकीय शिक्षक संघ से मानवेंद्र सिंह महिला शिक्षक संघ रीता बघेल, तारा माहौर , प्रधानाचार्य महिमा कौशिक, डाइट हाथरस से प्रवक्ता कुलदीप सिंह, के एल जैन से शोभित जैन महाविद्यालय शिक्षक संघ से डी के दीक्षित, योगेश चौधरी यतीश कुमार नगाइच , ए आर पी हरेंद्र चौधरी जी, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ हरिओम चौधरी, ललित, केरम सिंह, अमरीश अग्रवाल, सुनील यादव,राज बहादुर गौतम धर्मेंद्र यूटा से जिला अध्यक्ष प्रदीप पुंढीर,हरि सिंह, भूपेंद्र यादव जी जे इजब से हरिओम,सत्यवीर सिंह रही , संजय सेंगर, आर एस एम से अजीत राणा, माणिक चंद हिम्मत सिंह , ऋषि नीरज सिंह, सुनील शर्मा,संजय , प्रवीण वार्ष्णेय नौगांव से अभिमन्यु , प्रेमराज, प्रवेंद्र, मुनीश,विनय गौतम, कपिल कुमार,अनिल गौतम, भ्रम कुमार,धीरेन्द्र चौधरी,हरेंद्र चौधरी, संजय चौधरी, आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments