सार
आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर, मुकुंदपुर के प्रतियोगी छात्र उस समय हतप्रभ और आश्चर्यचकित रह गए। जब जिला अधिकारी इंद्र विक्रम सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी अचानक कोचिंग सेंटर पहुंच गए। उन्होंने छात्रों के बीच बैठकर खाना खाया। एक अभिभावक की तरह उनकी कुशलता भी पूछी। साथ ही उनकी व्यक्तिगत समस्याओं की भी जानकारी प्राप्त की।
विस्तार
ज़िलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कलानिधि नैथानी मडराक थाना समाधान दिवस पर लोगों की समस्याओं को सुनकर लौट रहे थे। उसके बाद डीएम-एसएसपी का काफिला निरक्षण करने कोचिंग सेंटर पहुंचा। उस समय छात्र वहाँ भोजन कर रहे थे।
डीएम और एसएसपी ने छात्रों का अभिवादन स्वीकार किया। इतना ही नहीं अपने हाथ से खाना निकाला और छात्रों के साथ बैठकर भोजन करने लगे। डीएम ने छात्रों की समस्याएं सुनी। प्रतियोगिता से सम्बन्धी उनके सवाल जवाब भी किए। उन्होंने छात्रों को मानसिक और शारीरिक स्वस्थ रहने की नसीहत दी। डीएम ने कहा कि खूब मेहनत करें, मेहनत कभी बेकार नहीं जाती। एकाग्रचित्त होकर तैयारी करें, सफलता प्राप्त होगी।
वीडियो प्लेयर
00:00
00:00