शुक्रवार, दिसम्बर 27, 2024
होमअलीगढ़अपराध रोकना होगी , पहली प्राथमिकता - अपर्णा रजत कौशिक

अपराध रोकना होगी , पहली प्राथमिकता – अपर्णा रजत कौशिक

कासगंज (ब्रजांचल ब्यूरो)।          जनपद कासगंज पहुंचीं नवागत पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक ने पदभार ग्रहण करने के पहले ही दिन पत्रकारों से शिष्टाचार भेंट करते हुए उन्हें बताया कि जनपद को अपराध शून्य करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।

साथ ही उन्होंने आज ढोलना थाने का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए समस्त अभिलेखों को अद्यतन रखने तथा थाना परिसर , बैरक ,मैस एवं बंदी गृह में साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए उन्होंने थाना कर्मियों को फरियादियों की हर संभव मदद करने और उनके साथ मित्रवत व्यवहार किये जाने के निर्देश भी दिए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments