Whatsapp android और iOS दोनों के लिए एक बड़ा अपडेट लेकर आया है। ये एक ऐसा अपडेट है, जिसका कई लोगों को बेसब्री से इंतजार था। वहीं, कुछ लोग यह भी चाहते थे कि प्राइवेसी के चलते ऐसा कोई अपडेट लेकर न आए। दरअसल whatsapp का नया अपडेट यूजर्स को एक अकाउंट को चार फोन में इस्तेमाल करने की सुविधा दे रहा है. अब तक, यूजर्स डेस्कटॉप और लैपटॉप जैसे विभिन्न डिवाइस पर तो एक account का इस्तेमाल कर सकते थे, लेकिन फोन पर नहीं कर सकते थे। हालांकि, अब सबकुछ बदल जाएगा।आइए जानते हैं इस नए फीचर का कैसे इस्तेमाल किया जाना है।
Meta के स्वामित्व वाले इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp में लगातार नए-नए अपडेट आते रहते हैं। अब व्हाट्सएप ने एक और शानदार फीचर्स को रोलआउट कर दिया है। इस फीचर की मदद से एक ही WhatsApp
account को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल किया जा सकता है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी घोषणा की है। उन्होंने Facebook पर लिखा कि आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही WhatsApp
account में लॉगिन कर सकते हैं।
whatsapp के नए फीचर को लेकर मेटा के सीईओ Mark Zuckerberg ने घोषणा की है। उन्होंने फेसबुक पोस्ट पर लिखा, आज से आप अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं।” बता दें कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब सभी यूजर्स इस फीचर का इस्तेमाल कर सकेंगे।