UP Board ने जारी किया 10वीं कक्षा का रिजल्ट, Priyanshi Soni ने किया टॉप

रिजल्ट को लेकर यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राओं का इंतजार आज खत्म हो गया। आज यूपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट (UP Board 10th Results 2023) जारी कर दिया है। यूपी बोर्ड के 10वीं के नतीजों में 89.78 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा पास की है.  86.64 फीसदी छात्रों ने परीक्षा में बाजी मारी तो वहीं 93.34 फीसदी छात्राओं ने परीक्षा पास की है. यूपी बोर्ड की 10वीं क्लास की परीक्षा में छात्राओं का पास प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा है. यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षा में प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है. उन्हें 600 में से 590 प्रतिशत नंबर मिले हैं।

1. प्रियांशी सोनी, सीतापुर 590/600
2. कुशाग्र पांडेय, कानपुर देहात 587/600
3. मिस्कत नूर, अयोध्या 587/600
4. कृष्णा झा, मथुरा 586/600
5. अर्पित गंगवार, पीलीभीत 586/600
6. श्रेयांशी सिंह, सुल्तानपुर 586/600
7. आंशिक दुबे, अयोध्या 585/600
8. सक्षम तिवारी, अंबेडकर नगर 585/600
9. पीयूष सिंह, जौनपुर 585/600
10. नमन गुप्ता, वाराणसी 585/600

प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी बधाई