सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होममनोरंजनTanu Weds Manu की तीसरी Sequel बनने की तैयारी

Tanu Weds Manu की तीसरी Sequel बनने की तैयारी

फिल्म Tanu Weds Manu romantic comedy जोनर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म फ्रेंचाइजी ने दर्शकों का खास मनोरंजन किया है। फिल्म के जरिए शांत स्वभाव के मनु यानी आर माधवन और उत्साही तनु यानी कंगना रणौत की प्रेम कहानी ने फैंस के दिल को छुआ और फिल्म ने एक कल्ट का दर्जा हासिल किया। बीते दिन यानी सोमवार, 22 मई को फिल्म के दूसरे part tanu weds manu returns के आठ साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। अब अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस फिल्म के तीसरे भाग के बारे में बात की है।

दरअसल, tanu weds manu returns के आठ साल पूरे होने पर कंगना रणौत ने सेट से एक throwback तस्वीर साझा की। तस्वीर के साथ कंगना ने एक विशेष अनुरोध करते हुए कहा, “जैसा कि tanu weds manu returns ने जनता की मांग पर आठ साल पूरे किए हैं, मैं आनंद एल राय जी से भाग तीन बनाने का अनुरोध करती हूं। क्या बोलते हो दोस्तो।”

इससे पहले एक interview में माधवन से पूछा गया था कि क्या कंगना ने फ्रैंचाइजी की shooting के दौरान उन्हें डराया था। इस पर मैडी ने जवाब दिया था, “नहीं, मैं भयभीत नहीं था। मुझे क्यों होना चाहिए? वह tanu weds manu और इसके sequel में मेरी सह-कलाकार थीं और एक अद्भुत, सहायक और मिलनसार सह-कलाकार थीं।”

फिल्म के आठ साल पूरे होने के अवसर पर निर्देशक आनंद एल राय ने फिल्म से एक clip साझा की थी, जिसमें फिल्म के कुछ मजेदार scenes दिखाए गए थे। उन scenes को देख फैंस भी बहुत खुश हो गए थे और social media पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे थे। आनंद एल राय ने tanu weds manu returns से जुड़े unseen video को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘यहां tanu weds manu returns के कुछ अनदेखे पल हैं, क्योंकि हम आठ साल के प्यार, हंसी और अराजकता का जश्न मना रहे हैं।’

बात करें अभिनेत्री की आने वाली फिल्म के बारे में तो कंगना रणौत अगली बार emergency में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसका निर्देशन भी वह खुद कर रही हैं। फिल्म का निर्माण मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में कंगना के अलावा मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद वह ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आएंगी।

फिल्म Tanu Weds Manu romantic comedy जोनर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म फ्रेंचाइजी ने दर्शकों का खास मनोरंजन किया है। फिल्म के जरिए शांत स्वभाव के मनु यानी आर माधवन और उत्साही तनु यानी कंगना रणौत की प्रेम कहानी ने फैंस के दिल को छुआ और फिल्म ने एक कल्ट का दर्जा हासिल किया। बीते दिन यानी सोमवार, 22 मई को फिल्म के दूसरे part tanu weds manu returns के आठ साल पूरे होने का जश्न मनाया गया। अब अभिनेत्री कंगना रणौत ने इस फिल्म के तीसरे भाग के बारे में बात की है।

दरअसल, इस फिल्म के आठ साल पूरे होने पर कंगना रणौत ने सेट से एक throwback तस्वीर साझा की। तस्वीर के साथ कंगना ने एक विशेष अनुरोध करते हुए कहा, “जैसा कि tanu weds manu returns ने जनता की मांग पर आठ साल पूरे किए हैं, मैं आनंद एल राय जी से भाग तीन बनाने का अनुरोध करती हूं। क्या बोलते हो दोस्तो।”

इससे पहले एक interview में माधवन से पूछा गया था कि क्या कंगना ने फ्रैंचाइजी की shooting के दौरान उन्हें डराया था। इस पर मैडी ने जवाब दिया था, “नहीं, मैं भयभीत नहीं था। मुझे क्यों होना चाहिए? वह tanu weds manu और इसके sequel में मेरी सह-कलाकार थीं और एक अद्भुत, सहायक और मिलनसार सह-कलाकार थीं।”

फिल्म के आठ साल पूरे होने के अवसर पर निर्देशक आनंद एल राय ने फिल्म से एक clip साझा की थी, जिसमें फिल्म के कुछ मजेदार scenes दिखाए गए थे। उन scenes को देख फैंस भी बहुत खुश हो गए थे और social media पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे थे। आनंद एल राय ने tanu weds manu returns से जुड़े unseen video को साझा करते हुए कैप्शन में लिखा था, ‘यहां tanu weds manu returns के कुछ अनदेखे पल हैं, क्योंकि हम आठ साल के प्यार, हंसी और अराजकता का जश्न मना रहे हैं।’

बात करें अभिनेत्री की आने वाली फिल्म के बारे में तो कंगना रणौत अगली बार emergency में भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती नजर आएंगी। इसका निर्देशन भी वह खुद कर रही हैं। फिल्म का निर्माण मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले हो रहा है। फिल्म में कंगना के अलावा मिलिंद सोमन, अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। इसके बाद वह ‘तेजस’ और ‘चंद्रमुखी 2’ में भी नजर आएंगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments