इस्कॉन गौर पूर्णिमा महोत्सव शोभा यात्रा में हुई अवीर गुलाल की वर्षा

– श्री बांकेबहारी मन्दिर से हुआ शुभारम्भ 
– जगह जगह पुष्प वर्षा कर किया गया भव्य स्वागत

सिकन्दराराऊ/पवन पंडित ।
गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी गौर पूर्णिमा महोत्सव का आयोजन इस्कॉन द्वारा किया गया इस अवसर पर नगर में श्री बांके बिहारी मन्दिर इस्कॉन से शोभा यात्रा हर्षोल्लास पूर्ण माहौल में भारी सुरक्षा व्यवस्था के मध्य निकाली गयी।

उल्लेखनीय है कि शोभा यात्रा से पूर्व नौरंगाबाद में स्थित श्री बांके बिहारी मन्दिर इस्कॉन पर भगवान चैतन्य महाप्रभु की स्तुति की तत्पश्चात गौर पूर्णिमा महोत्सव शोभा यात्रा का शुभारंभ श्री बांके बिहारी मंदिर इस्कॉन नौरंगाबाद से हुआ शोभा यात्रा में सैकडों की संख्या में महिला पुरुष भक्ति रस में सराबोर हो झूमते गाते गुलाल उडाते चल रहे थे।


शोभा यात्रा नगर के राठी चौराहा से होते हुए कनपुरिया तिराहा, जी टी रोड , स्टेट बैंक तिराहा, बगिया बारहसैनी, पुरानी तहसील रोड से डाकघर, गौसगंज चौराहा, से होते हुए श्री बांके बिहारी मंदिर पर समाप्त हुई।

शोभा यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा के साथ ही शीतल पेय वितरित कर धर्म प्रेमियों द्वारा किया गया। उपजिलाधिकारी धर्मेंद्र सिंह ने अपने परिवार सहित श्री बांकेबिहारी मन्दिर पहुँच पूजा अर्चना की ।शोभा यात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस वल तैनात रहा।