जैसा की सबको पता ही हैं की Rhea Chakraborty काफी चर्चा में थीं Shushant Singh Rajput suicide case में। यहां तक की shushant singh raput के fans भी काफी भडके हुए थे Rhea Chakraborty पे केवल इतना ही नही बल्कि Shushant Singh Rajput suicide case को लेकर हुई कॉन्ट्रोवर्सी में Rhea Chakraborty का भी नाम आया था. और तो और आपको बता दे केस के बाद से एक्ट्रेस किसी भी प्रोजेक्ट में नजर नहीं आ रही थी।
मगर अब Rhea Chakraborty ने वापसी कर ली है MTV के एक Reality Show में जिसमे वह स्टंट बेस्ड Reality Show Roadies का हिस्सा बनी है। Show में एक्ट्रेस बतौर गैंग लीडर नजर आने वाली हैं। Rhea Chakraborty ने अपने Official Instagram पर एक वीडियो share किया है, जिसमे वो Stunt करती हुई नजर आई है। वीडियो में एक्ट्रेस रस्सी से जंप करके जमीन पर आती हैं। चंद सेकेंड बाद उनका चेहरा रिवील किया जाता है। वीडियो में रिया ने कहा, “आपको क्या लगा मैं वापस नहीं आऊंगी, डर जाऊंगी? डरने की बारी अब किसी और की है।”
Rhea Chakraborty के साथ-साथ इस वीडियो को MTV ने भी अपने Instagram Account पर शेयर किया है। पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा है, “संभल के रहना है या डर के ? जो भी हो इग्नोर नहीं कर पाओगे!” प्रोमो पर रिएक्टर करते हुए एक्टर अपारशक्ति खुराना और सोहेल खान की एक्स वाइफ सीमा सजदेह ने खुशी जताई। दोनों ने रिया के नए प्रोजेक्ट के लिए उन्हें चीयर किया।