शुक्रवार, दिसम्बर 20, 2024
होमअलीगढ़धूमधाम से मनाया गया Noida के ब्राह्मण नेता संचित शर्मा का जन्मदिन

धूमधाम से मनाया गया Noida के ब्राह्मण नेता संचित शर्मा का जन्मदिन

नोएडा के समाजसेवी एवं ब्राह्मण नेता संचित शर्मा उर्फ सिंग्गा पंडित का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। वहीं श्री परशुराम सेना के महासचिव सजल पंडित ने उनके आवास पर जाकर शाॅल उढ़ा कर व तस्वीर भेंट कर उनका स्वागत किया।

साथ में युवा भाजपा नेता जितेंद्र पंडित व आकाश शर्मा ने अपनी टीम के साथ पहुंचकर शुभकामनाएं दी। आपको बता दें शुभकामनाएं देने वालों में गौतमबुद्ध नगर सांसद डाॅ. महेश शर्मा, दादरी चेयरमैन गीता पंडित व भाजपा अध्यक्ष गोतमबुद्धनगर आदि प्रमुख रहे। डाॅ. महेश शर्मा ने कहा कि संचित बहुत ही सक्रिय कार्यकर्ता हैं।

सिंग्गा पंडित ने सभी को धन्यवाद करते हुए कहा कि वो हमेशा सर्वसमाज के लिए खडे हैं, अपनों से ही उनकी पहचान है। इस अवसर पर विराट पंडित, विजय तिवारी, प्रिंस पंडित, डीके पंडित, विक्की पंडित, लक्की पंडित, आशीष त्रिपाठी, कपिल पंडित, अंकित पंडित, जितेन्द्र पंडित, प्रशांत पंडित, मनिष पंडित, अंकुर पंडित, गोपाल शर्मा, अतुल भाटी आदि उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments