Mission Impossible Copied Pathaan: पठान फिल्म में एक सीन था जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान का ट्रेन सीक्वेंस था. फैंस का कहना है कि मिशन इम्पॉसिबल 7 का स्टंट सीन इसी की कॉपी है.
Mission Impossible Copied Pathan Scenes: शाहरुख खान स्टारर फिल्म ‘पठान’ ने वर्ल्ड वाइड काफी अच्छी परफॉर्मेंस दी. फिल्म को इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला कि इसने 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. काफी विरोध के बावजूद फिल्म को जो कामयाबी मिली जो कि अपने आप में बड़ी बात थी. फिल्म को रिलीज हुए काफी वक्त गुजर गया लेकिन फिल्म एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है. दरअसल टॉम क्रूज के ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और कुछ लोग यह दावा कर रहे हैं कि इसके कुछ सीन्स ‘पठान’ से इंस्पायरड हैं.
‘पठान’ फिल्म में एक सीन था जिसमें शाहरुख खान और सलमान खान का ट्रेन सीक्वेंस था. यह सीन लोगों को काफी पसंद आया था. कई लोगों ने उनके ट्रेन सीक्वेंस को जैकी चैन के कार्टून की कॉपी बताकर ट्रोल भी किया था. अब उनका कहना है की हॉलीवुड ने हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन की नकल की है और ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ का स्टंट सीन इसी की कॉपी है. अब यह सब देखकर तो ऐसा लग रहा है जैसे नेटिजन्स इसी इंतजार में बैठे थे कि कब ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ का ट्रेलर रिलीज हो और कब उसमें से ‘पठान’ से मिलते-जुलते सीन्स खोजकर निकाले जाए.
ट्विटर पर लोग कर रहे ट्रोल
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लोग ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ और ‘पठान’ के सीन्स का मुकाबला करते हुए अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. हालांकि कुछ लोग इसे पॉजीटिव तरीके से ले रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ‘इंटरनेट ट्रोल्स की कल्पना करें तो अगर #MissionImpossible7 #Pathaan से पहले रिलीज हुई होती तो सब लोग कॉपी ही कहते. क्योंकि एमआई बाद में रिलीज हो रही है तो अब ये एक एक्शन फिल्म के लिए सामान्य शॉट है.’
Imagine the internet trolls if #MissionImpossible7 had released before #Pathaan. Everyone would have called it copy. Since MI is releasing after, now These are just common shots for an action film.#ShahRuhKhan & Sid Anand pulled such an action sequence with a mere 300cr budget. pic.twitter.com/bQHqqzIIyi
— JUST A FAN. (@iamsrk_brk) May 17, 2023
एक दूसरे शख्स ने ट्वीट किया, ‘कम्पैरिजन ट्वीट नहीं है, लेकिन कुछ दिनों पहले मैंने पूरे ट्विटर पर #पठान ट्रेन के सीन का मजाक उड़ाते हुए देखा था, क्योंकि यह गलती से जैकी चैन के कार्टून के साथ मिलता-जुलता है. लेकिन अब #MissionImpossible में भी इसी तरह के एक्शन सीन हैं तो कोई कुछ नहीं कहेगा.’
NOT A COMPARISON TWEET.
few days ago, I saw the whole twitter making fun of #Pathaan train scene just because it accidentally has similarity with Jackie Chan cartoonBut now that #MissionImpossible also has similar action scenes , nobody will say anything
Hollywood ke 14 pic.twitter.com/O1BHIRIMmF
— R0nit ² (@iSrkzRonit) May 17, 2023
बता दें कि टॉम क्रूज स्टारर ‘मिशन इम्पॉसिबल 7’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है और अब 12 जुलाई 2023 को सिनेमाघरों में यह रिलीज होने वाली है.