रविवार, सितम्बर 8, 2024
होममेरठkanwar Yatra 2022: मेरठ में कावंड़ यात्रा को लेकर जारी किया रूट...

kanwar Yatra 2022: मेरठ में कावंड़ यात्रा को लेकर जारी किया रूट डायवर्जन का प्लान

 

 मेरठ में कांवड़ यात्रा की तैयारियां शुरू हो गई है। पुलिस-प्रशासन ने 14 तारीख की रात 12 बजे से 27 जुलाई की शाम छह बजे तक दिल्ली-दून हाईवे समेत पश्चिमी यूपी की महत्वपूर्ण सड़कों के लिए रूट डायवर्जन का प्लान जारी कर दिया है।  देहरादून, हरिद्वार, बिजनौर की ओर सेे दिल्ली, गाजियाबाद, हापुड़ और बुलंदशहर जाने वाले भारी वाहन मीरापुर से मवाना रोड होते हुए गंगानगर थाने के पास से किला परीक्षितगढ़ रोड पर निकाले जाएंगे। यहां से जेलचुंगी, तेजगढ़ी चौराहा से किठौर होते हुए निकल सकेंगे। रोडवेज की बसों को तेजगढी चौराहे से एल. ब्लाॅक होते हुए खरखौदा-हापुड़ की ओर नहीं निकलने दिया जाएगा।

दिल्ली-गाजियाबाद से भारी वाहन हापुड़ बाईपास होकर हापुड़-किठौर मार्ग फ्लाईओवर होते हुए कस्बा किठौर से परीक्षितगढ़ मवाना, बहसूमा रामराज मीरापुर, जानसठ से मुजफ्फरनगर की ओर जा सकेंगे। हरिद्वार व देहरादून की ओर जाने वाले वाहन मीरापुर से गंगा बैराज, बिजनौर, नजीबाबाद होकर हरिद्वार, व देहरादून की ओर जा सकेंगे। पुलिस चौकी साईलो द्वितीय हापुड़ से खरखौदा मेरठ की ओर कोई वाहन आने नहीं दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

5 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments