सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होममनोरंजनJanhvi Kapoor की फिल्म ‘Mr and MrsMahi’ की Shooting हुई पूरी

Janhvi Kapoor की फिल्म ‘Mr and MrsMahi’ की Shooting हुई पूरी

अभिनेत्री ने अपने Instagram account से एक story share की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म की shooting का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने caption में लिखा, “इट्स ए रैप #MrandMrsMahi।” फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है।

Bollywood  अभिनेत्री Janhvi Kapoor अब तक कई  फिल्मों में अपनी अदाकारी का जादू दिखा चुकी हैं। वह जल्द ही sports drama फिल्म  Mr and MrsMahi’ में नजर आने वाली हैं। रविवार (30 अप्रैल) को इस फिल्म की shooting पूरी हो गई। इस बात  की जानकारी खुद Janhvi ने social media के जरिए दी है।

 

Janhvi ने दी जानकारी

अभिनेत्री ने अपने Instagram account से एक story share की है, जिसमें उन्होंने बताया है कि फिल्म की shooting का काम पूरा हो चुका है। उन्होंने caption में लिखा, “इट्स ए रैप #MrandMrsMahi।” फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा ने किया है। वहीं, इसका निर्माण करण जौहर कर रहे हैं। फिल्म जान्हवी के साथ राजकुमार राव भी नजर आने वाले हैं। दोनं की एक साथ यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले दोनों हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘रूही’ स्क्रीन साझा कर चुके हैं।इससे पहले Janhvi की तस्वीरें और video social media पर viral हुए थे जिसमें उन्हें फिल्म में अपनी भूमिका के लिए क्रिकेट ग्राउंड ट्रेनिंग पर देखा जा गया था।

 

इन फिल्मों में आएंगी नजर

बता दें कि यह पहला मौका है जब राजकुमार धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किसी फिल्म में काम करने जा रहे हैं। इस फिल्म को लेकर दोनों कलाकारों के फैंस  काफी ज्यादा उत्साहित हैं। हालांकि, इसके आधिकारिक release की तारीख का अभी सामने नहीं आई है। Janhvi के upcoming projects  की बात करें तो वह जल्द ही बवाल में नजर आने वाली हैं। फिल्म में वरुण धवन मेल लीड में हैं। इसका निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है। इसके अलावा Janhvi जल्द ही जूनियर एनटीआर के साथ उनकी आगामी फिल्म ‘एनटीआर 30’ में अभिनय करती दिखने वाली हैं।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments