शनिवार, नवम्बर 30, 2024
होमरोजगारHigh Court में निकलीं नौकरियां, ऐसे करें Apply

High Court में निकलीं नौकरियां, ऐसे करें Apply

गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) में बंपर पदों पर भर्ती की जा रही है। इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। इन रिक्तियों के लिए आवेदन 28 अप्रैल से जारी हैं। वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 मई, 2023 को रात 11 बज कर 59 मिनट तक रहेगी।

गुजरात हाईकोर्ट (Gujarat High Court) की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु-सीमा 21 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी। इसके साथ ही अनारक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को एक हजार रुपये और अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों को पांच सौ रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

शैक्षणिक योग्यता

गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) सहायक भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना जरूरी है। साथ ही उम्मीदवारों की टाइपिंग स्पीड 5000 की डिप्रेशन अंग्रेजी अथवा गुजराती भाषा में होनी चाहिए और कंप्यूटर नॉलेज जरूरी है। इसके साथ ही अंग्रेजी (English), गुजराती (Gujarati) और हिंदी(Hindi) की जानकारी होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

गुजरात उच्च न्यायालय सहायक भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा ,मुख्य परीक्षा और टाइपिंग टेस्ट के माध्यम से किया जाएगा। इसके तहत प्रारंभिक परीक्षा 25 जून को जबकि मेन परीक्षा अगस्त के महीने में होगी। गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) में सहायक के पद पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स 19,900 से 63,200 रुपये तक सैलरी मिलेगी।
ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) की आधिकारिक वेबसाइट gujarathighcourt.nic.in पर जाएं

नए पंजीकरण पर क्लिक करें।

  • अपने पंजीकरण विवरण के साथ लॉगइन करें।
  • गुजरात उच्च न्यायालय भर्ती 2023 आवेदन पत्र को पूरा करें।
  • सभी आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें।
  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • गुजरात उच्च न्यायालय (Gujarat High Court) सहायक आवेदन पत्र का एक प्रिंटआउट लें।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments