रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होममनोरंजनGauri khan ने अपनी Instagram पर share की glamorous photo, fans देख...

Gauri khan ने अपनी Instagram पर share की glamorous photo, fans देख बोले Pathaan Family

Bollywood के बादशाह Shahrukh Khan अक्सर चर्चा में रहते हैं। किंग खान की फिल्मों के साथ-साथ उनकी lifestyle और family life भी फैंस के बीच चर्चा का विषय रहती हैं। यही वजह है कि Shahrukh Khan का परिवार खूब limelight में रहता है। एक बार फिर social media पर इस khan family की चर्चा हो रही है और इसकी वजह है Shahrukh Khan का फैमिली फोटो, जो Gauri Khan ने शेयर किया है।

Gauri Khan ने अपने instagram account से परिवार के साथ एक photo share की है। इसमें Shahrukh Khan, Gauri, और तीनों बच्चे- Suhana, Aryan और Abram काफी शानदार अंदाज में नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में सभी ने black and white कपड़े पहने हुए हैं।

तस्वीरें शेयर करते हुए Gauri Khan ने यह जानकारी भी दी है कि उनकी Coffee Table Book ‘My Life in Design’ भी रिलीज हो गई है। बता दें कि Shahrukh Khan जहां अभिनय की दुनिया का बड़ा नाम हैं, वहीं Gauri Khan मशहूर interior designer हैं। वह social media पर भी खूब एक्टिव रहती हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments