दिल्ली के कथित आबकारी नीति घोटाला मामले में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में बंद पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की जमानत याचिका पर बुधवार को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) में सुनवाई हुई. सुनवाई शुरू होने से पहले ईडी (ED) के अधिकारी सिसोदिया को तिहाड़ जेल से लेकर अदालत पहुंचे थे. आबकारी नीति घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया को बुधवार को भी राहत नहीं मिली. अब अगली सुनवाई 18 अप्रैल को दोपहर 2 बजे होगी.
मनीष सिसोदिया की ओर से पहले दी गई पत्नी की तबीयत की दलील पर ईडी ने कहा कि जिस व्यक्ति के पास 18 पोर्टफोलियो रहे हों और जो चुनाव प्रचार के लिए देश भर में घूमते हों, उनकी पत्नी की देखभाल दूसरे लोग करते थे. ईडी ने कहा कि जांच से बचने के लिए मानवीय पहलू का इस्तेमाल न किया जाए।