D K Shivakumar: कर्नाटक विधानसभा चुनावों में मिली बंपर जीत से कांग्रेस खासी उत्साहित नजर आ रही है। मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों की तैयारियां अभी से जोरों पर हैं। कांग्रेस अपने प्रमुख चेहरों को मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनावों के प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपेगी।
D K Shivakumar: कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार मध्य प्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं. वे दतिया के बगलामुखी मंदिर में विशेष पूजा करेंगे। डीके शिवकुमार उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में भस्मारती में भी शामिल होंगे और कालभैरव मंदिर में भी पूजा-अर्चना करेंगे। कर्नाटक में कांग्रेस की जीत के बाद डीके शिवकुमार का ये दौरा काफी खास माना जा रहा है।
कर्नाटक में कांग्रेस की बंपर जीत के सूत्रधार माने जा रहे हैं। ऐसे में डीके शिवकुमार के मध्य प्रदेश दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। जानकारी के मुताबिक कर्नाटक के डिप्टी सीएम एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ के साथ मुलाकात करेंगे। दोनों नेता मिलकर आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति बनाएंगे। माना जा रहा है कि विधानसभा चुनावों को देखते हुए कई अहम मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। डीके के आने से मध्य प्रदेश में भी कर्नाटक मॉडल की तर्ज पर चुनावी रणनीति बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे हैं।