सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होममनोरंजनBollywood कि इस Film में नजर आएंगे Allu Arjun

Bollywood कि इस Film में नजर आएंगे Allu Arjun

South Actor Allu Arjun अपनी फिल्म ‘Pushpa 2’ के बाद काफी Fame बटोर रहे हैं। उससे पहले भी Allu Arjun south की काफी Hit फिल्में कर चुके हैं। और South के काफी जाने माने अभीनेता भी हैं। कुछ समय पहले खबर आ रही थी कि Allu ने Shahrukh की फिल्म जवान का ऑफर ठुकरा दिया है ,लेक्नि अब हाल ही में फिर से खबर आ रही है की Allu Arjun अब Shahrukh की फिल्म जवान में नजर आएगें और खबर ये भी है कि Allu ने इस फिल्म में अपने हिस्से की Shooting भी पूरी कर ली है , लेकिन अभी तक यह confirm नहीं है कि Allu इस फिल्म का हिस्सा होंगे या नहीं।

South के Actor Allu Arjun का नाम जब Shahrukh की फिल्म जवान में आ रहा था तब उनके Fans काफी excited नजर आ रहे थे क्योंकि उनके Fans हमेशा से उन्हे Bollywood की फिल्मों में देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन बाद में यह भी खबर आने लगी थी कि Allu यह फिल्म नहीं कर रहे हैं।

हालांकि, ताजा रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि Allu Shahrukh की फिल्म ‘जवान’ में कैमियो रोल करते नजर आएंगे और उन्होंने गुपचुप तरीके से कुछ सीन्स के shoot भी पूरे कर लिए है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले दिनों Allu मुंबई गए थे और अभिनेता वहां किसी और काम से नहीं बल्कि इस फिल्म के कैमियो शूट के लिए गए थे। खबरों की मानें तो ईद के मौके पर इस फिल्म का teaser release हो सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments