सोमवार, दिसम्बर 23, 2024
होममनोरंजनArchana Puran Singh ने Share की Kapil Sharma की Video

Archana Puran Singh ने Share की Kapil Sharma की Video

हाल ही में Archana Puran Singh ने अपने Instagram Handle पर एक Video Share की जिसमे Comedian Kapil Sharma नजर आ रहे हैं। 

 

दरअसल उस Video में Kapil Sharma Bollywood के Superstar Aamir Khan के घर पर हैं और वो अपनी गजल से महफिल जमाते नजर आ रहे हैं। 

 

Archana Puran Singh Bollywood की जानी मानी शख्सियत में से एक हैं और कॉफी Popular भी हैं। Archana कॉफी  Multi Talented भी हैं, उन्होंने कई फिल्में भी की हुई है। हाल ही में Archana Famous Comedy Show “ The Kapil Sharma Show” में Judge के तौर पर काम कर रहीं हैं। 

 

हाल ही में वह अपने राजा हिंदुस्तानी को-एक्टर आमिर खान के घर पर स्पॉट की गई थीं.उन्होंने सोशल मीडिया पर उस शाम की एक झलक शेयल की है. दिलचस्प बात ये है कि वीडियो में कपिल शर्मा भी आमिर खान के घर पर मौजूद नजर आ रहे हैं.

 

कपिल शर्मा ने आमिर खान के घर पर गजल से जमाई महफिल

र्चना पूरन सिंह ने सोशल मीडिया पर आमिर खान के घर पर रिकॉर्ड की गई एक वीडियो अपलोड की है. वीडियो में कपिल शर्मा अपना सिंगिंग टैलेंट दिखाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल एक टैलेंटेड सिंगर और वे अकसर अपने इस स्किल को भी दिखाते रहते हैं.  चाहे वह कैमरे के पीछे हो या कैमरे के सामने. वीडियो में वह गुलाम अली की गजत ‘हंगामा है क्यों’ गाते नजर आ रहे हैं. खास बात ये है कि कपिल की गजल पर  बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ताली बजाकर उनका हौसला बढ़ाते दिख रहे हैं. वहीं अन्य लोग भी सॉन्ग एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

 

अर्चना ने आमिर और कपिल को किया थैंक्यू
वीडियो को अपलोड करते हुए अर्चना पूरन सिंह ने कैप्शन में लिखा, “दशकों बाद राजा हिंदुस्तानी आमिर से मिलीं गर्मजोशी से गले मिलने और पुरानी यादों को शेयर करने से ये कई सालों की दूरी भूल गए… और इस प्यारी शाम के लिए एक बड़ा धन्यवाद बहुत जरूरी है.” हम सब तुम्हारे घर पर थे, आमिर! तुम अब पहले से कहीं ज्यादा मज़ेदार हो … ज्ञान और शरारत का एक विरोधाभास. उस रात की लंबी बातचीत और मजेदार कहानियों को पसंद किया !! हर समय सदाबहार पसंदीदा गाने के लिए कपिल शर्मा को थैंक्यू … “हंगामा है क्यूँ …थोड़ीसी जो पी ली है.”!

 

कपिल शर्मा ने भी आमिर खान के साथ शेयर की थी तस्वीर
बता दें कि इससे पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर आमिर खान के साथ एक तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर में कपिल और उनकी पत्नी गिन्नी चतरथ आमिर के साथ नजर आए थे. फोटो को पोस्ट करते हुए कपिल ने लिखा, “शानदार शाम, खूबसूरत हॉस्पिटैलिटी, प्यार, हंसी, संगीत के लिए धन्यवाद, यह कितना खूबसूरत और यादगार मिलन था, धन्यवाद आमिर खान भाई आप हमारा प्राइड हैं.”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments