मंगलवार, अक्टूबर 29, 2024
होममनोरंजनAdipurush के actors ने ली इतनी crore fees, prabhas की fees देख...

Adipurush के actors ने ली इतनी crore fees, prabhas की fees देख दंग रह जाएंगे आप

Om Raut directed फिल्म (Adipurush) लंबे समय से चर्चा में हैं, दर्शकों को इस फिल्म को लेकर काफी उत्साह है. Prabhas, Kriti Sanon, Saif Ali Khan, Sunny Singh जैसी महान हस्तियां इस फिल्म में नजर आएंगी. फिल्म का teaser तो पिछले साल ही release कर दिया गया था. वहीं जल्द ही ट्रिबेका फिल्म festival में इसका world premiere होगा, ये 7 से 18 june तक चलेगा. दर्शकों के response के बाद फिल्म में काफी बदलाव भी किए हैं.

फिल्म में actors की acting से लेकर कहानी हर चीज देखने का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं फिल्म में नजर आए अहम किरदारों को makers ने कितनी फीस दी है. reports के मुताबिक, इस फिल्म का कुल budget 500 crore है,  फिल्म में भगवान श्री राम का किरदार निभाने वाले Prabhas को फिल्म के लिए 500 crore रुपए मिले हैं.

 इसके बाद सबसे अहम रोल आता है माता सिता का जिसे actress kriti sanon निभा रही है. teaser में kriti बहुत खूबसूरत लग रही थीं. kriti को फिल्म के लिए 3 crore रुपए मिले हैं. खबर के मुताबिक, रावण का किरदार निभा रहे Saif Ali Khan को फिल्म के लिए 12 crore रुपए मिले हैं.

बता दें, फिल्म में राम के छोटे भाई यानी लक्ष्मण का किरदार निभा रहे Sunny Singh को 1.5 crore रुपए दिए गए हैं. फिल्म में हनुमान रोल प्ले करने के लिए Actor Devdutt Nage को चुना गया है, लेकिन ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है कि उन्हें अपने रोल के लिए कितनी फीस मिलेगी.

 Actor  prabhas की अगर बात करें तो उन्होंने ‘बाहुबली 2’ की सफलता के बाद से ही अपनी फीस में इजाफा कर दिया था. उन्होंने makers के सामने 100 crore रुपए फीस की डिमांड रखी थी जिसके बाद उनकी डिमांड पूरी की गई. ये फिल्म 16 जून को सिनेमाघर में रिलीज की जाएगी. 2D, 3D, 3D imax जैसे format में एक साथ दर्जन भर भारतीय भाषाओं में इसे रिलीज किया जाएगा.

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments