Bollywood के किंग खान यानी shahrukh khan fans के साथ हमेशा काफी तहजीब के साथ पेश आते देखे जाते हैं. वहीं ‘पठान’ एक्टर का एक latest video social media पर काफी viral हो रहा है. इस video में king khan अपने फैन के साथ काफी सख्ती से पेश आते नजर आ रहे हैं और इसके लिए उन्हें काफी troll भी किया जा रहा है.
Selfie लेने की कोशिश कर रहे Fan का Shahrukh ने झटका हाथ
View this post on Instagram
viral हो रहे video में shahrukh khan mumbai airpot पर एक fan के selfie लेने की कोशिश करने पर नाराज होते नजर आते हैं. इस दौरान shahrukh khan अपने fan का हाथ जोर से झटक देते हैं और गुस्से से आगे बढ़ जाते हैं. वहीं king khan के इस बिहेवियर का video अब social media पर काफी viral हो राह है और कई नेटिज़न्स उन्हें इसके लिए काफी troll कर रहे हैं.
Shahrukh khan हो रहे Troll
video viral होते ही नेटिज़न्स ने shahrukh को “बहुत असभ्य” कहना शुरू कर दिया. एक user ने लिखा, “बहुत दुख की बात है! !” एक अन्य ने comment किया, “गैरजरूरी रवैया.” एक तीसरे user ने लिखा, “लोग सर पर क्यू चढ़ाते हैं इनको…क्या करना सेल्फी का… selfie लेनी है तो किसी army वाले के साथ या sports person के साथ या जो डिजर्विंग हो उसके साथ लो… ये क्या करें देश के लिए???” एक और ने लिखा, “लोगों को अपना अपमान करने में मजा आता है क्यों इतना इन लोगों को महत्व देते हैं.” एक ने लिखा, “ या अब पठान चल गई तो अकड़ आ गई???”