राजस्थान का आज सियासी पारा बेहद हाई है क्योंकि सरकारी छुट्टी और सचिन पायलट का उपवास है। ऐसे में सबकी नजरें सचिन पायलट के अनशन पर है तो कुछ की नजरें वहां पर आने वाली भीड़ और संख्या पर है। एक तरफ जहां सचिन पायलट अकेले अनशन पर बैठने जा रहे हैं वहीं कुछ नेताओं ने उनका साथ दिया है।
राजस्थान में आम आदमी पार्टी के प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट कर के अपना समर्थन दिया है। इसे कई मायनों में खास माना जा रहा है. एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी के नेता परेशानी में दिख रहे हैं वहीं दूसरी तरफ आप ने समर्थन से बड़ा सन्देश दिया है।आप प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा ने ट्वीट किया है कि आज अगर राजस्थान को किसी ने लुटा है तो वह वसुंधरा जी और अशोक गहलोत जी का अटूट गठबंधन है। जिसके कारण राजस्थान पर देश में सबसे ज्यादा 5 लाख करोड़ का कर्ज है। मैं इस बात को हमेशा से कहता आ रहा हूं की कांग्रेस और भाजपा का अटूट गठबंधन है। अब तो खुद इनके नेता कह रहे हैं की गहलोत जी, और वसुंधरा जी मिलकर सरकार बना रहे हैं. ये बेहद गंभीर मामला है। आज राजस्थान की जनता को ठगा जा रहा है. मैं राजस्थान की जनता से आग्रह करता हूं आज एक पढ़ा लिखा नौजवान सचिन पायलट जी इनके गठबंधन को उजागर कर रहे हैं तो राजस्थान की जनता को उनका साथ देना चाहिए ।