शनिवार, दिसम्बर 21, 2024
होमब्रजSikandraRao/Hasayanसुंदरकांड के पाठ सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति

सुंदरकांड के पाठ सुनने से मिलती है पापों से मुक्ति

सिकन्दराराऊ।   

शुक्रवार को मंडी गांधी गंज स्थित मंदिर पर सुंदरकांड के पाठ का आयोजन परावर्तन के अग्रदूत स्वामी श्रद्धानंद जी सरस्वती के बलिदान दिवस के उपलक्ष में विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल नगर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में कराया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर के व्यापारी वीरेंद्र वार्ष्णेय उर्फ वीरो लाला ने की और संचालन विश्व हिंदू परिषद नगर मंत्री भानु प्रताप सक्सेना ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री सुरेंद्र चौधरी ने किया श्री सुरेंद्र चौधरी ने परावर्तन के अग्रदूत स्वामी श्रद्धानंद सरस्वती जी के जीवन और कृतित्व पर प्रकाश डाला और जातिवाद भूल कर संगठित होने का आह्वान किया तत्पश्चात सुंदरकांड का संगीतमय पाठ किया गया ।


कार्यक्रम में मुख्य रूप से हाथरस और मथुरा विभाग के विभागाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद राजेंद्र नाथ चतुर्वेदी, नरेंद्र सिंह जिला मंत्री हाथरस विश्व हिंदू परिषद, जिला सह संयोजक सोनू भारती, नगर सह मंत्री हाथरस दाऊ दयाल वर्मा, नगर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद बबलू सिसोदिया नगर उपाध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद श्याम मूर्ति वार्ष्णेय, किशोर कुमार शर्मा, प्रचार प्रमुख पवन वार्ष्णेय, धर्माचार दीपक सक्सेना, बजरंग दल नगर संयोजक अन्नू सैनी ,नीरज वैश्य, पंकज गुप्ता, नीरज अग्रवाल, राजेंद्र मोहन सक्सेना, जयपाल सिंह चौहान, विपिन वार्ष्णेय उदय पुंडीर, अमन गुप्ता, निशांत पुंडीर गोविंद ठाकुर, कन्हैया महेश्वरी, मातृ शक्ति आरती त्रिवेदी, सुशीला चौहान, पूनम वार्ष्णेय,चिंकी वार्ष्णेय,पारुल वार्ष्णेय,बीना वार्ष्णेय,शालिनी गर्ग ,राधा वार्ष्णेय,संतोष पौरूष, कमलेश शर्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments