रविवार, दिसम्बर 22, 2024
होमअलीगढ़पति के नपुंसक होने के कारण, नव विवाहिता के साथ ससुर ने...

पति के नपुंसक होने के कारण, नव विवाहिता के साथ ससुर ने की बलात्कार करने की कोशिश।

दरअसल मामला थाना देहली गेट के अंतर्गत का है। जहां नगला मसानी हजीरा निवासी शैलेश पुत्र कुमरपाल की थाना ओखद डिवाई जिला बुलंदशहर पूनम नाम की लड़की के साथ हुई थी। जब पूनम अपनी ससुराल में आई तो एक-दो दिन सब कुछ ठीक चला पति ने उसको अपनी गंभीर बीमारी होने की वजह से उसके पास आने से मना कर दिया। जब यह बात पूनम ने अपनी ननद को बताई तो ननंद ने यह बात अपने पिता यानी पूनम के ससुर को बताइ इस बात से पूनम का ससुर नाराज हुआ और किसी को कुछ ना बताने की धमकी दी योजनाबद्ध तरीके से शैलेश एवं उसकी बहन ने पूनम को उसके ससुर के कमरे में किसी काम से भेजा।

वही पूनम का ससुर पहले से कमरे में मौजूद था। पूनम के कमरे में आते ही उसके ससुर ने कमरे का गेट बंद कर पूनम के साथ जबरदस्ती करने की कोशिश की। पूनम की आवाज सुनकर मोहल्ले के कुछ लोग घर में आए और पूनम को बचाया पूनम ने बताया कि यह मुझसे ₹500000 अतिरिक्त दहेज की मांग भी करते हैं। तेरे घर वालों ने दिया ही क्या है। वही जब इस मामले की जानकारी क्षेत्र अधिकारी से ली गई तो क्षेत्र अधिकारी ने कहां है कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ  विधिवत कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट- शाहनवाज

RELATED ARTICLES

1 टिप्पणी

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments