भरोसा दिलाता हूँ किसी भी स्तर पर उत्पीडन नहीं होने दूंगा – क्षेत्राधिकारी
मेरे कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी निर्भीक होकर व्यापार करें – कोतवाल
सिकंदराराऊ /हाथरस ।
अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के बैनर तले व्यापारियों का सम्मान समारोह एवं व्यापारी गोष्ठी का आयोजन ममता फार्म हाउस में संपन्न हुआ कार्यक्रम की अध्यक्षता भद्रपाल सिंह चौहान, एवं संचालन जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान ने किया । जिसमें मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी ब्रहमसिंह जी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार जी की उपस्थित रहे दोनों अतिथियों का पटका पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम में शहर के बयोबृद्ध एवं सामाजिक 29 लोगों को व्यापारी रत्न सम्मान से अलंकृत किया गया।
मुख्य अतिथि क्षेत्राधिकारी ब्रहमसिंह जी ने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि मैंने अभी कल ही सिकंदराराऊ में चार्ज ग्रहण किया है लेकिन मैं सिकंदराराऊ नगर एवं क्षेत्र के व्यापारी बंधुओं को भरोसा दिलाता हूँ कि उनका किसी भी स्तर पर उत्पीडन नहीं होने दूंगा और उनकी सुरक्षा के प्रति हर वक़्त मेरे घर और कार्यालय के दरवाजे खुले हुए हैं जब चाहे मैं आप लोगों के लिए उपलब्ध हूँ व्यापारियों के मान सम्मान पर कोई आंच नहीं आने दूंगा ।
विशिष्ट अतिथि कोतवाल अशोक कुमार जी ने कहा कि व्यापारी समाज का सबसे शांतिप्रिय वर्ग है मेरी हमेशा यही कोशिश रही है कि व्यापारी वर्ग कभी पुलिस की कार्यशैली से नाखुश ना रहे व्यापारी बंधुओं की सुरक्षा हेतु हम रात रात भर जागकर बाज़ारों का भ्रमण करते हैं मेरे कोतवाली क्षेत्र में व्यापारी निर्भीक होकर व्यापार करें ।
नगर अध्यक्ष एवं आगरा मंडल प्रभारी संजीव महाजनने व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापारी समाज का सबसे बड़ा सेवक है हर सामाजिक कार्य में उसका योगदान सबसे ऊपर रहता है फिर भी सरकार की व्यापारी विरोधी नीतियों के कारण
व्यापारी वर्ग आज भी सबसे ज्यादा उपेक्षा का शिकार है उन्होंने सरकार से मांग की है कि व्यापार मंडल की निरंतर मांग को देखते हुए सरकार को 03 सितंबर को व्यापारी दिवस घोषित करे जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान ने कहा कि आज़ादी के 75 वर्ष बाद भी व्यापारी को वो सम्मान नहीं मिला जो एक सैनिक को मिलता है यदि सैनिक सीमा के रक्षक होते हैं तो व्यापारी देश की अर्थ व्यवस्था का पोषक है।
नगर महामंत्री प्रवीण वार्ष्णेय डोबीएवं युवा अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेयने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथि एवं व्यापारी भाइयों का आभार प्रकट किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चिकित्साधिकारी संजय सिंह , जिला उपाध्यक्ष नवेद अहमद खान जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ मीरा माहेश्वरी अध्यक्ष संजीव महाजन महामंत्री डोबी भाई कोषाध्यक्ष इरफ़ान सैफी नगर संगठन मंत्री दुर्वेश पचौरी,भद्रपाल सिंह चौहान, उपाध्यक्ष नीरज वैश्य,नगर अध्यक्ष महिला कमलेश शर्मा,जगदीश गुप्ता बजाज,अशोक गुप्ता शशिलता वार्ष्णेय, आकाश दीक्षित, ,नगर मंत्री सुनील महाजन ,शफी मोहम्मद , युवा अध्यक्ष विशाल वार्ष्णेय, महामंत्री देवेंद्र गुप्ता,अमर दरगड,अभितेश वार्ष्णेय खिलो वार्ष्णेय, इंद्रदेव पालीवाल,,, विकास गुप्ता, परख,शर्मा,इरशाद रेडियो, रियाजुद्दीन सैफी,शहजाद कुरैशी,के,के, शर्मा,रमेश चंद माहेश्वरी,सुभाष चंद वार्ष्णेय,पदम माहेश्वरी, शब्बन वार्ष्णेय,हसीन खान सुमित गुप्ता,शिव चरण माहेश्वरी, डोरीलाल वार्ष्णेय,कौशल किशोर माहेश्वरी,ब्रज मोहन गुप्ता,शुभम वार्ष्णेय,विकास गुप्ता,आदि थे।