होमअलीगढ़अलीगढ़: आदमखोर लंगूर ने काटा आतंक, एक दर्जन लोगों को काट कर...
अलीगढ़: आदमखोर लंगूर ने काटा आतंक, एक दर्जन लोगों को काट कर किया घायल, 3 की हालत गंभीर
अलीगढ़ खैर तहसील के नगर पंचायत टप्पल में आदमखोर लंगूर से भय का माहौल है। आदमखोर लंगूर ने 112 के चालक सहित 11 लोगों को गंभीर रूप से घायल कर दिया है जिसमें तीन के हालात गंभीर बताया जा रहा है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
दरअसल पूरा मामला खैर तहसील में स्थित नगर पंचायत टप्पल का है। जहां आदमखोर लंगूर का आतंक छाया हुआ है। जिससे पूरे क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। आदमखोर लंगूर का आतंक इस तरह की आने जाने वाले लोग रास्तों में ऊपर की तरफ देखते चलते हैं। अगर लंगूर की बात की जाए तो लंगूर ने आज कम से कम 1 दर्जन से अधिक लोगों को घायल कर दिए है।
जिसमें सीएससी टप्पल सहित महिलाएं भी सम्मिलित है। इतना ही नहीं 1 दर्जन से अधिक लोग घायल होने पर सीएससी टप्पल के अधीक्षक द्वारा बताया गया है। कि जिनमें तीन की हालत गंभीर बनी हुई है जिनको जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है लेकिन इतना होने के बावजूद भी वन विभाग की आंखें अभी तक नहीं खुली है। आखिर इस आदमखोर लंगूर से नगर पंचायत टप्पल को कब मिलेगी निजात थाना टप्पल क्षेत्र का पूरा है मामला।
रिपोर्ट- शाहनवाज