अलीगढ़ के थाना बन्नादेवी क्षेत्र के रघुवीरपुरी सराय लवरिया में देर रात अनुसूचित समाज के प्रभुत्व वाली नीलकंठेश्वर महादेव बगीची एवं धर्मशाला पर बाउंड्रीवाल के निर्माण को लेकर एक ही समुदाय के लोग दो सियासी खेमे में बंट गए। जिसके कारण तनाव बढ़ गया और हंगामा हुआ। मारपीट तक हो गई। इस खबर पर निर्माण रुकवाने वाले पक्ष के समर्थन में आई आप नेता मोनिका थापर को विरोध का सामना करना पड़ा। बाद में देर रात भाजपा नेता निर्माण के समर्थन में पहुंच गए और नोकझोंक के बाद निर्माण शुरू करा दिया गया। देर रात तक पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। और निर्माण जारी था। इस मामले का विवाद हाईकोर्ट में भी विचाराधीन है।
अंग्रेजी शासन काल में स्थापित इस बगीची में मंदिर और धर्मशाला भी है। इस पर आधिपत्य को लेकर एक ही समाज के दो पक्षों में लंबे समय से विवाद है। कुछ लोग विरोध में आ गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने यह कहते हुए विवाद शांत कराया कि दोनों पक्ष अपने दस्तावेज लेकर आएं। इसी बीच शाम सात बजे फिर बाउंड्री का निर्माण शुरू करा दिया। इसके विरोध में वहां मारपीट भी हुई और भीड़ जुट गई। कुछ ही देर में निर्माण विरोधी खेमे के पक्ष में मोनिका थापर सहित कुछ अन्य आप, बसपा नेता, माइकल डेन आदि भी आ गए। उसी दरान निर्माण करा रहे पक्ष के समर्थन में भाजपाई जमा होने लगे। इसी बीच मोनिका थापर को अभद्रता कर वापस कर दिया। उनके विरोध में नारेबाजी भी हुई। कुछ देर बाद निर्माण के समर्थन में भाजपा नेता मानव महाजन आदि के पहुंचने पर फिर से देर रात निर्माण शुरू हो गया। इंस्पेक्टर बन्नादेवी के अनुसार दोनों ओर से शांति बनाने का प्रयास जारी है। एसीएम प्रथम कुंवर बहादुर के अनुसार दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास जारी है। बाकी तथ्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट- शाहनवाज